उत्तर प्रदेश के सीएम Yogi Adityanath बड़ी बहन का हाल जानने पहुंचे कोटद्वार, सिद्धबली बाबा के भी किए दर्शन
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी बड़ी बहन से मिलने कोटद्वार पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सिद्धबली बाबा मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना भी क ...और पढ़ें

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कोटद्वार में सिद्धबली बाबा के दर्शन किए।
संवाद सहयोगी, जागरण कोटद्वार: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कोटद्वार पहुंच श्री सिद्धबली मंदिर में सिद्धबाबा के दर्शन किए। भ्रमण के दौरान उन्होंने अपनी बड़ी बहन कौशल्या देवी से भी मुलाकात की।

हेलीकाप्टर से पहुंचे ग्रास्टनगंज
पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार, रविवार दोपहर करीब ढाई बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हेलीकाप्टर से ग्रास्टनगंज स्थित हेलीपैड पर उतरे। हेलीपैड में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण, विधायक रेनू बिष्ट, गो सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेंद्र अण्थवाल, महापौर शैलेंद्र रावत, प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह बिष्ट, भाजपा जिलाध्यक्ष राजगौरव नौटियाल सहित तमाम कार्यकर्त्ताओं ने उनका स्वागत किया।

सिद्धबली बाबा के किए दर्शन
इसके बाद योगी आदित्यनाथ श्री सिद्धबली मंदिर में पहुंचे, जहां विधायक दिलीप सिंह रावत ने उनका स्वागत किया। करीब 15 मिनट के अंतराल में योगी आदित्यनाथ ने सिद्धबली बाबा के दर्शन किए। इस दौरान मंदिर समिति की ओर से उन्हें स्मृति चिह्न भी भेंट किया गया। इसके बाद वे गाड़ीघाट में अपनी बड़ी बहन कौशल्या देवी के आवास में पहुंचे।
बहन की कुशलक्षेम पूछी
बताना जरूरी है कि योगी आदित्यनाथ स्नातक की पढ़ाई के दौरान अपनी इन्हीं बहन के साथ रहते थे। यह भी बताना जरूरी है कि बीते मंगलवार को कौशल्या देवी के पति ओमप्रकाश रावत का असामयिक निधन हो गया था। योगी आदित्यनाथ करीब 15 मिनट तक अपनी बहन के साथ रहे और उनकी कुशलक्षेम पूछी।
बहन नहीं रोक सकी आंसू
बहन भी अपने छोटे भाई को सामने देख अपने आंसूओं को न रोक सकी। योगी आदित्यनाथ ने उन्हें सांत्वना देकर चुप करवाया। करीब साढ़े तीन बजे योगी आदित्यनाथ हेलीकाप्टर से सहारनपुर के लिए रवाना हो गए।


कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।