Uttarakhand में शहनवाज की करतूतों से बवाल, मुस्लिम व्यापारियों को दो दिन में दुकान खाली करने का अल्टीमेटम
Communal Clash उत्तराखंड के पौड़ी में शहनवाज नामक युवक की करतूतों से बवाल मच गया है। उसने एक युवती की अश्लील तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। इस घटना के विरोध में व्यापारियों ने पैठाणी बाजार बंद रखा और मुस्लिम व्यापारियों को दो दिन में दुकानें खाली करने का अल्टीमेटम दे दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। युवती को स्वजनों को सौंप दिया है।
जागरण संवाददाता, पौड़ी। Communal Clash: जनपद के पैठाणी क्षेत्र में समुदाय विशेष के युवक द्वारा एक युवती की अश्लील फोटो, वीडियों को इंटरनेट मीडिया में प्रसारित किए जाने के विरोध में बुधवार को व्यापारियों ने पैठाणी बाजार बंद रखा।
बीते मंगलवार को मामले में पीडिता के जीजा की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ थाना पैठाणी में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। जबकि युवती को कोटद्वार से बरामद कर स्वजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल क्षेत्र में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
बीत मंगलवार की सायं को थाना पैठाणी पुलिस को एक गांव के ग्रामीण ने बताया कि उनकी 20 वर्षीय साली बिना बताए ही घर से लापता हो गई है। स्वजनों ने हर संभव स्थान पर खोजबीन की, लेकिन कहीं कोई पता नहीं चल पाया है।
पुलिस टीम गठित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए
एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम गठित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे। पुलिस टीम ने युवती को कोटद्वार से सकुशल बरामद किया। युवती ने बताया कि यूपी के एक युवक ने उसकी अश्लील फोटो, वीडियो इंटरनेट मीडिया में प्रसारित की है। बदनामी और स्वजनों की डर से वह घर छोड़कर चली गई थी।
पैठाणी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर बिजनौर से गिरफ्तार कर कर दिया। घटना के सामने आने पर बुधवार को व्यापार सभा पैठाणी ने बजरंग दल, विहिप व स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ स्योली पुल से बाजार तक जुलूस निकाला। इस दौरान व्यापार सभा ने सभी दुकानदारों से दुकानें बंद किए जाने का आह्वान किया। बाजार में धरना-प्रदर्शन किया गया।
ग्राम प्रधान खंडा कमल सिंह, बजरंग दल के जिला संयोजक अरुण चमोली, विहिप के नगर अध्यक्ष पौड़ी संदीप बर्त्वाल, व्यापार सभा उपाध्यक्ष भोपाल कंडारी, खुशपाल भंडारी ने बताया कि पैठाणी क्षेत्र में विशेष समुदाय का आरोपी सैलून चलाता है। उसके द्वारा क्षेत्र की बेटी का अश्लील फोटो, वीडियो वायरल किए जाने की शर्मनाक घटना हुई है। उन्होंने कहा कि समुदाय विशेष के जितने भी दुकानदार, फड, फेरी वाले हैं, सभी को दुकानें खाली करने के लिए दो दिनों का अल्टीमेटम दिया गया है।
व्यापार सभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि क्षेत्र की जनता बाहरी लोगों को क्षेत्र से खदेड़ने के लिए एकजुटता के साथ कार्य करेगी। थानाध्यक्ष पैठाणी सुनील रावत ने बताया कि पुलिस ने आरोपित शहनवाज मिर्जा निवासी टांडा मायदास, थाना नगीना नजीबाबाद से गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि शिकायत पर पुलिस ने युवती को कोटद्वार से बरामद कर स्वजनों काे सौंप दिया है। जबकि आरोपित को गिरफ्तार कर कानूनी प्रक्रिया गतिमान है।
चार स्थानों पर बैरियर लगाने के दिए निर्देश
एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने थाना पैठाणी व कोतवाली श्रीनगर पुलिस को समुदाय विशेष का प्रकरण सामने आने पर चार स्थानों पर बैरियर लगाकर सघन चैकिंग अभियान शुरु किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। बताया कि पैठाणी पुलिस गैंदूखाल, त्रिपालीसैंण, सिलोली पुल और कोतवाली श्रीनगर पुलिस मेलसैंण में बैरियर लगाएगी। प्रत्येक बैरियर पर चार-चार पुलिस कर्मी तैनात कर लगातार सघन चैकिंग अभियन चलाया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।