Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NIC कक्ष में हुई जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, दस वर्षों में सड़क दुर्घटनाओं में 186 ने गवांई जान

    By Guruvendra singhEdited By: riya.pandey
    Updated: Fri, 21 Jul 2023 05:42 PM (IST)

    Road Accident जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने शुक्रवार को जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली। इस दौरान लोनिवि द्वारा वर्ष 2013 से जून 2023 तक जनपद ...और पढ़ें

    Hero Image
    Road Accident: दस वर्षों में सड़क दुर्घटनाओं में 186 ने गवांई जान

    जागरण संवाददाता, पौड़ी: जिलाधिकारी डा. आशीष चौहान ने शुक्रवार को जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक ली। इस दौरान लोनिवि द्वारा वर्ष 2013 से जून 2023 तक जनपद में हुई सड़क दुर्घटनाओं पर एक जीआईएस मैप व दुर्घटनाओं की केस स्टडी पेश की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नियमित रूप से चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश

    इसमें बताया गया कि वर्ष 2013 से जून 2023 तक जनपद में 202 दुर्घटनाओं में 186 की मौत तथा 639 लोग घायल हुए। इस दौरान डीएम ने सड़क दुर्घटनाओं को लेकर नियमित रूप से चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए।

    शासन को भेजी जाएगी दस वर्षों में हुए दुर्घटनाओं की स्टडी रिपोर्ट

    कलक्ट्रेट स्थित एनआइसी कक्ष में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी डा. चौहान ने कहा कि दुर्घटनाओं पर काबू पाने व संवेदनशील स्थलों पर निगरानी के लिए जीआईएस मैप एक प्रभावी व कारगर टूल है। कहा कि इन 10 वर्षो में हुई दुर्घटनाओं से सम्बन्धित केस स्टडी रिपोर्ट शासन को भेजी जायेगी।

    मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन करने वालों पर सख्त चालानी कार्यवाही के निर्देश

    उन्होंने राजस्व, पुलिस व संभागीय परिवहन विभाग के अधिकारियों को शाम 6 से 9 बजे तक सड़कों पर अपनी उपस्थिति बढ़ाकर मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन करने वालों पर सख्त चालानी कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए। बैठक में सभी उप जिलाधिकारियों को एक माह में सरकारी व गैर सरकारी वाहनों की ड्रंक एण्ड ड्राइविंग के कम से कम 50 चालान करने का संयुक्त लक्ष्य दिया गया। जबकि माह जून में ड्रंक एण्ड ड्राइविंग के मात्र 6 चालान पर संभागीय परिवहन अधिकारी अनीता चंद का स्पष्टीकरण लेने के निर्देश भी दिए।

    डीएम ने उप जिलाधिकारी श्रीनगर व कोटद्वार को दुर्घटनाओं की दृष्टि से संवेदनशील स्थानों पर सचेतक बोर्ड लगाकर उसमें उस स्पॉट पर हुई दुर्घनाओं व मृतकों की संख्या को अनिवार्य रूप से दर्शाने के निर्देश दिए ताकि सड़क से गुजरने वाले प्रत्येक ड्राइवर को मनोवैज्ञानिक तौर पर जागरूक, सचेत किया जा सके।

    एमवी एक्ट के तहत की जाने वाली कार्यवाही में कमी

    सके अलावा उन्होने श्रीनगर क्षेत्रांतर्गत ब्लैक स्पॉट सिरौबगड़ व चमधार पर यात्रियों की सुरक्षित आवाजाही हेतु कन्टेनर युक्त ऑफिस कक्ष तैयार करने के निर्देश एसडीएम श्रीनगर को दिये हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने बताया कि माह जून में जी-20 व कांवड़ ड्यूटी के कारण पुलिस विभाग द्वारा एमवी एक्ट के तहत की जाने वाली कार्यवाही में कमी आयी है।

    कहा कि चालानी कार्यवाही में 15 दिन के भीतर पुनः प्रगति लायी जायेगी। इस मौके पर लोनिवि के अधीक्षण अभियन्ता पीएस बृजवाल, अधिशासी अभियन्ता लोनिवि डीपी नौटियाल, सम्भागीय परिवहन अधिकारी अनीता चंद, ईओ नगर पालिका परिषद पौड़ी गौरव भसीन आदि शामिल रहे।