Move to Jagran APP

1177 मतदान केंद्रों पर 4 लाख मतदाता करेंगे मतदान

संवाद सहयोगी पौड़ी पौड़ी जिले की 1174 ग्राम पंचायतों के करीब चार लाख मतदाता 1177 मतदान कें

By JagranEdited By: Published: Sat, 21 Sep 2019 04:50 PM (IST)Updated: Sat, 21 Sep 2019 04:50 PM (IST)
1177 मतदान केंद्रों पर 4 लाख मतदाता करेंगे मतदान
1177 मतदान केंद्रों पर 4 लाख मतदाता करेंगे मतदान

संवाद सहयोगी, पौड़ी: पौड़ी जिले की 1174 ग्राम पंचायतों के करीब चार लाख मतदाता 1177 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिले में 192 मतदान केंद्र संवेदनशील व 69 मतदान केंद्र अतिसंवेदनशील घोषित किए गए हैं। सबसे अधिक मतदाता थलीसैंण व सबसे कम मतदाता पोखड़ा विकासखंड में हैं।

loksabha election banner

निर्वाचन विभाग ने मतदान प्रक्रिया के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। जिन ग्राम पंचायतों में मतदाताओं की संख्या अधिक है, वहां एक से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए है। एकेश्वर विकासखंड में 23 सबसे अधिक अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र हैं, जबकि सबसे अधिक 35 संवेदनशील मतदान केंद्र पाबौ विकासखंड में हैं। बीरोंखाल, पोखड़ा, रिखणीखाल व द्वारीखाल में एक भी अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र नहीं हैं। सबसे कम संवेदनशील चार-चार मतदान केंद्र पोखड़ा व कल्जीखाल विकासखंड में हैं।

थलीसैंण विकासखंड में सबसे अधिक 104 तथा सबसे कम खिर्सू में 51 ग्राम पंचायतें हैं। थलीसैंण विकासखंड में 40 सबसे अधिक क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा खिर्सू, कोट, पोखड़ा व दुगड़्डा में सबसे कम 20-20 सदस्य हैं। थलीसैंण में सबसे अधिक पांच जिला पंचायत सदस्य हैं।

----------

कहां कितने वोटर, कितने मतदान केंद्र

विकासखंड मतदाता मतदान केंद्र:

पौड़ी 23524 63

पाबौ 27963 71

खिर्सू 20500 51

थलीसैंण 43354 105

बीरोंखाल 28278 97

नैनीडांडा 29907 88

रिखणीखाल 27285 81

कल्जीखाल 27781 87

जयहरीखाल 22711 73

द्वारीखाल 28983 97

यमकेश्वर 32974 87

दुगड्डा 21188 67

पोखड़ा 17091 59

एकेश्वर 24911 82

कोट 22710 69


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.