Move to Jagran APP

खुशखबरी: किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर मिलेगा कृषि ऋण, आय होगी दोगुनी

पौड़ी में अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना का शुभारंभ किया गया। इस दौरान सीएम रावत ने कर्इ घोषणाएं की।

By Raksha PanthariEdited By: Published: Mon, 07 Jan 2019 08:11 PM (IST)Updated: Tue, 08 Jan 2019 08:44 AM (IST)
खुशखबरी: किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर मिलेगा कृषि ऋण, आय होगी दोगुनी
खुशखबरी: किसानों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर मिलेगा कृषि ऋण, आय होगी दोगुनी

पौड़ी, जेएनएन। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि किसानों को कृषि उपकरण खरीदने के लिए शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। इस ब्याज की धनराशि भरपाई खनन, परिवहन और ऊर्जा क्षेत्र से हुए राजस्व से की जाएगी। इससे किसानों की आय दोगुनी करने में मदद मिलेगी। इससे पहले किसानों को यह ऋण दो प्रतिशत ब्याज दर पर दिया जाता था। 

loksabha election banner

पौड़ी में अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना का शुभारंभ करते हुए सीएम ने कहा कि जब तक राज्य के प्रत्येक परिवार का योजना के तहत गोल्डन कार्ड नहीं बन जाता, तब तक आयुष्मान जैसी महत्वाकांक्षी योजना संचालित होती रहेगी। कहा कि राज्य बनने के बाद पौड़ी और टिहरी की खोई रौनक लौटाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। सीएम ने कहा कि पौड़ी के देवार गांव में जल्दी ही एनसीसी एकेडमी स्थापित की जाएगी, इसमें 26 हजार प्रतिभागी एक साल में प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे।

न्यू बस स्टेशन पर आयोजित योजना के शुभारंभ पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 11 योजनाओं का लोकार्पण और 14 योजनाओं का शिलान्यास भी किया। इस दौरान जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना के तहत जाति-धर्म से हटकर अटल आयुष्मान योजना को शुरू किया गया, जिसमें हर परिवार योजना से आच्छादित होगा। कहा कि योजना में हर आवश्यक सेवा को शामिल किया है।

कहा कि योजना के गोल्डन कार्ड बनाने के लिए राज्य में 736 सर्विस कॉमन सेंटर भी बनाए हैं, जिसमें महज 30 रुपये शुल्क देकर यह कार्ड बनाए जा सकते हैं। सीएम ने कहा कि इसके अलावा चिकित्सालयों में यह सेवा शुरू कर दी गई है। प्रत्येक जिला मुख्यालय में आइसीयू की स्थापना की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा कि 108 सेवा के लिए 139 गाडिय़ां स्वीकृत हुई हैं, जिन्हें राज्य के हर ब्लॉक को मुहैया कराया जाएगा।

सीएम ने कहा कि 26 जनवरी से सरकार राज्य में एअर एंबुलैंस सेवा शुरू करने जा रही है, ताकि हर जरूरतमंद को त्वरित समय पर उपचार मिल सके। उच्च शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि अटल आयुष्मान योजना के तहत प्रत्येक घर में कार्ड बनने हैं। खिर्सू को पर्यटन स्थल में विकसित करने की दिशा में कार्य शुरू कर दिया है। कहा कि इसके लिए पचास लाख भी दिए जा चुके हैं। कहा कि सरकार 26 करोड़ की लागत से पैठाणी में व्यवसायिक कालेज की स्थापना करने जा रही है, जिससे बहुआयामी लाभ आने वाले समय में देखने को मिलेंगे। 

इस दौरान मुख्यमंत्री ने अटल आयुष्मान उत्तराखंड के तहत कई लाभार्थियों को कार्ड वितरण करने के साथ ही 108 सेवा की दो नए वाहनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक मुकेश कोली, लैंसडौन के विधायक दलीप सिंह, यमकेश्वर की विधायक रितु खंडूरी, जिलाधिकारी धीराज सिंह, गब्र्याल, एसएसपी दलीप यह कुंवर, डीएफओ लक्ष्मण सिंह रावत, पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम, भाजपा जिलाध्यक्ष शैलेंद्र बिष्ट, सुमनलता ध्यानी, नीरज पांथरी आदि शामिल थे।

इन योजनाओं का हुआ लोकार्पण

-रिखणीखाल के ग्राम झार्त, रथुवाढाब एवं दुगड्डा के ग्राम रतनपुर, ग्रास्टरगंज में दो सिंचाई नलकूपों का निर्माण। 

-पोखड़ा के अंतर्गत चौबट्टाखाल ग्राम समूह पंपिंग पेयजल योजना

-श्रीनगर में एसएसबी परिक्षेत्र की अलकनंदा नदी से बाढ़ सुरक्षा योजना।

-श्रीनगर में आइटीआइ परिक्षेत्र की अलकनंदा नदी से बाढ़ सुरक्षा कार्य।

-श्रीनगर में केदार मोहल्ला क्षेत्र की अलकनंदा नदी से बाढ़ सुरक्षा कार्य

-श्रीनगर में लोअर भक्तियाना क्षेत्र की अलकनंदा नदी से बाढ़ सुरक्षा योजना।

-कंडोलिया क्रीडा मैदान में चेंजिंग ब्लॉक।

-राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय भवन बडियारगांव का लोकार्पण। 

-विकासखंड भवन नैनीडांडा का लोकार्पण।

-जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी कार्यालय भवन का लोकार्पण।

-मंदाल नदी पर स्टील गार्डर का निर्माण कार्य। 

इन योजनाओं का हुआ शिलान्यास

-बंतापानी-कड़ाकोट-भुवनेश्वरी मोटर मार्ग किमी एक से किमी चार तक पक्कीकरण।

-विकासखंड कोट के तहत गोदी-चौंडी-घिंदवाड़ा मोटर मार्ग का डामरीकरण।

-राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के गांव घीड़ी तक मोटर मार्ग का निर्माण।

-सिलेथ-क्यार्क सैंण मोटर मार्ग का डामरीकरण, पक्कीकरण।

-डांडामंडी मदनपुर मोटर मार्ग का सनेयाखाल तक विस्तार।

-दुधारखाल-धारकोट मोटर मार्ग के अवशेष भाग का सुदृढ़ीकरण एवं रामनगर मोटर मार्ग से मिलान कार्य

-गैंडखाल-ढांसी मोटर मार्ग कटघर तक विस्तारीकरण।

-जाखणीखाल-ठंठोली मार्ग का विस्तार कार्य, द्वितीय चरण।

-नैरुल मोटर मार्ग का विस्तार कार्य।

-खैरासैंण से डोर-नगधार वयाली तक मोटर मार्ग का नव निर्माण।

-गवणा-कमलखेत-बंदूण मोटर मार्ग का पक्कीकरण।

-देवप्रयाग-वाह बाजार कोठी मोटर मार्ग का सुधार, डामरीकरण कार्य

-उमरासू में ङ्क्षसचाई नहर का पुनर्निर्माण कार्य की योजना।

-जिवई- विरगणा मोटर मार्ग के किमी एक से आठ तक सुधार, डामरीकरण। 

सीएम की घोषणाएं

-उत्तरकाशी जनपद में स्किल डिवेलपमेंट कॉलेज की स्थापना।

-पौड़ी के सीता मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए दो करोड़ की घोषणा। 

-पौड़ी के कंडोलिया खेल मैदान को नगर पालिका को देने की घोषणा।

-ल्वाली झील का जल्दी ही निर्माण शुरू।

-राजकीय इंटर कालेज जयहरीखाल को आवासीय सुविधा युक्त बनाना।

-पिरुल को आर्थिकी से जोडऩे की दिशा में तेजी से कार्य।

-किसानों को दो प्रतिशत पर कृषि ऋण। 

यह भी पढ़ें: अटल आयुष्मान में मरीजों के साथ अस्पतालों का भी लाभ, जानिए

यह भी पढ़ें: सवा करोड़ की आबादी को मिलेगा सुरक्षा कवच, जानिए

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के सरकारी अस्पतालों में नए साल से इलाज हुआ महंगा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.