आत्महत्या में दो बार असफल हुआ, तीसरी बार फांसी लगाकर दी जान
हल्द्वानी स्थित वन विभाग के डिपो में कार्यरत एक चौकीदार ने फांसी लगाकर जान दे दी। बताया जा रहा है कि वह नशे का आदि था और दो बार पहले भी आत्महत्या का प्रयास कर चुका था।
हल्द्वानी, [जेएनएन]: हल्द्वानी शहर के शीशम बाग के डिपो में कार्यरत एक चौकीदार ने फांसी लगाकर जान दे दी। बताया जा रहा है कि चौकीदार पहले भी दो बार आत्महत्या का प्रयास कर चुका था।
मूल रूप से उत्तरप्रदेश के लोहार बाग जिला सीतापुर निवासी संजय नाइ (35 वर्ष) वन विभाग के डिपो नंबर एक में चौकीदार था। वह करीब छह साल पहले पिता की मौत के बाद मृतक आश्रित कोटे से नौकरी पर लगा था।
पढ़ें-सेना के दफेदार ने पेड़ से फांसी लगाकर दी जान
संजय सीएमटी कालोनी में मां उमा और बड़े भाई राजू के साथ रहता था। राजू ने बताया कि कल रात नौ बजे वह ड्यूटी के लिए घर से निकला। आज सुबह उसका शव वन निगम के डिपो के जंगल मे पेड़ से लटका मिला।
पढ़ें-रात को घर से गायब हुआ युवक, सुबह पेड़ से लटका मिला शव
बताया जा रहा है कि संजय नशे का आदि था। इससे पहले व दो बार भी आत्महत्या का प्रयास कर चुका था। सूचना मिलने पर कोतवाल राम सिंह मेहता के साथ पुलिस बल मोके पर पंहुचा और शव को कब्जे में लिया।
पढ़ें-डीएचओ कार्यालय के बाहर वृद्ध ने किया आत्महत्या का प्रयास
पढ़ें-पति साथ नहीं ले गया, पत्नी ने मासूम के सामने उठाया ऐसा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।