Move to Jagran APP

महिला दिवस : सांस्कृतिक चेतना से कराया महिला शक्ति का अहसास

महिला दिवस पर हर किसी ने अपने तरीके से महिला शक्ति का अहसास कराया। इस दौरान स्कूलों सामाजिक और राजनैतिक संगठनों ने भी नाटक कविताओं और प्रतियोगिताओं से चेतना जगाई।

By Skand ShuklaEdited By: Published: Sat, 09 Mar 2019 12:23 PM (IST)Updated: Sat, 09 Mar 2019 12:23 PM (IST)
महिला दिवस : सांस्कृतिक चेतना से कराया महिला शक्ति का अहसास
महिला दिवस : सांस्कृतिक चेतना से कराया महिला शक्ति का अहसास

हल्द्वानी, जेएनएन : महिला दिवस पर हर किसी ने अपने तरीके से महिला शक्ति का अहसास कराया। इस दौरान स्कूलों, सामाजिक और राजनैतिक संगठनों ने भी नाटक, कविताओं और प्रतियोगिताओं से चेतना जगाई।

loksabha election banner

नुक्कड़ नाटक से जगाया

महिला वाणिज्य महाविद्यालय में महिला दिवस पर छात्राओं ने पोस्टर, गीत, कविता, नुक्कड़ नाटक व भाषण के माध्यम से विचार व्यक्त किए। इससे पूर्व डीएफओ तराई केंद्र कल्याणी ने छात्राओं को प्रोत्साहित किया। इस दौरान 25 छात्राओं के दल ने महाविद्यालयों की छात्राओं को सेनेटरी नैपकीन भेंट की। प्राचार्य डॉ. रेखा पंाडेय ने छात्राओं के लिए फर्नीचर के लिए एक लाख रुपये देने की घोषणा की। संचालन डॉ. ललिता जोशी ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की डॉ. संध्या गढ़कोटी आदि शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

समाज के कल्याण पर की चर्चा 

पंचायत किशनपुर में अखिल भारतीय विद्या भारती शिक्षा संस्थान की गोष्ठी में समाज कल्याण के लिए चर्चा की गई। इस दौरान सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य ललित मोहन परगाई, कार्यक्रम संयोजक बालम सिंह बिष्ट, संजय क्वैराली, नीरज रैक्वाल, जगदीश सिंह, जगदीश कुड़ाई आदि मौजूद रहे।

महिलाओं का किया सम्मान

पाल कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में महिला दिवस धूमधाम से मनाया गया। कॉलेज की छात्राओं ने कविताएं, भाषण व नाटक द्वारा समाज को संदेश भी दिया। अतिथियों में सुमन लता, अंजू बिष्ट, सरोजनी जोशी, किरन, हेमा कबड़वाल, अंजलि खंडेलवाल को सम्मानित भी किया गया। इस मौके, कामिनी पाल, निर्भय पाल, वंदना सिंह, राकेश दानी, जीएस बिष्ट, हरीश परिहार आदि मौजूद रहे।

नव ज्योति में नौ महिलाओं को सम्मान

पंखुडिय़ां सांस्कृतिक पर्यावरण एवं दिव्यांग कल्याण समिति ने नारी शक्ति सम्मान समारोह 'नव ज्योति' का रंगारंग आयोजन किया। इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाली नौ महिलाओं को सम्मानित भी किया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा प्रसाद, विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख आनंद सिंह दर्मवाल, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष राज्य महिला आयोग अमिता लोहनी ने महिलाओं को शॉल ओढ़ाकर प्रशस्ति पत्र दिया। इस दौरान मुकेश पाल, डॉ. नीरज वाष्र्णेय, कौस्तुभ चंदोला, डॉ. सुधा पाल, सुमित बिष्ट, मुस्कान बिष्ट आदि मौजूद रहे।

बुजुर्ग महिलाओं को बांटे फल

आश्रम परिवार और भारतीय जीवन बीमा निगम ने वृद्धाश्रम को एक अलमारी और बुजुर्गो को फल प्रदान किए। इस मौके पर डीके पांडेय, महामंत्री, भानू उपाध्याय, केवल भट्ट, जेपी पंत आदि मौजूद रहे।

लिंगानुपात पर सम्मानित हुई कार्यकर्ता

बाल विकास परियोजना द्वारा अंतराराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में बाल लिंगानुपात पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली पांच आंगनबाड़ी, पांच आशा वर्कर, चार एएनएम को सम्मानित किया गया। बैठक  में महिलाओं को अंतराराष्ट्रीय महिला दिवस का महत्व, लिंग समानता, मूल अधिकार, कानूनी अधिकार, पोषण, स्वच्छता एवं स्वास्थ्य की जानकारी दी गई। बैठक में रेनू मर्ताेलिया, बाल विकास परियोजना सुपरवाइजर तुलसी बोरा, कुसुमलाल, चंद जोशी, जानकी उपाध्याय, जया पांडेय, निर्भया काउंसलर उमा भंडारी आदि मौजूद रहे।

ब्लॉक में सम्मानित हुई आशाएं

ब्लॉक सभागार में नृत्य एवं भाषण द्वारा विचार व्यक्त किए। इस मौके पर आंगनबाड़ी केंद्र गोविंदपुर एवं खन्ना फार्म की एएनएम, आशा एवं आंगनबाड़ी को उच्च लिंगानुपात के लिए पुरस्कार स्वरूप उपहार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। जिला पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा प्रसाद ने ममता बोरा, कमला रावत, दीपा आर्या, देवकी देवी, कुसुम जोशी आदि को सम्मानित किया।

छात्राओं ने दिमागी कसरत से खोजे हल

एमबीपीजी कॉलेज ने महिला दिवस पर वाद-विवाद प्रतियोगिता रखी। जिसमें 10 छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसका विषय क्या महिला सशक्तिकरण वास्तविकता है था। जिसमें छात्र-छात्राओं दिमागी कसरत से हल निकाले। इस दौरान प्रथम हिमांशू अधिकारी, कीर्ति तिवारी द्वितीय व दिगंबर सिंह एवं एचसी सिंह रहे। इस दौरान डॉ. मीरा पांडेय, डॉ. हेमंत शुक्ला, डॉ. बिमला सिंह, नीरज रूबाली, डॉ. सुमन उप्रेती, डीसी पंत, कमला फुलोरिया ने विचारों से सभी को लाभांवित किया। इस दौरान डॉ. विनय विद्यालंकार, डॉ. सीएस जोशी, डॉ. शांति नयाल मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : दहेज मांगा तो बारात लौटाई, फिर असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा में टॉप कर गई एल्‍बा


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.