Move to Jagran APP

नैनीताल जिले में पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं ने बढ़चढ़कर किया मतदान nainital news

नैनीताल जिले के आठ ब्लॉकों में महिलाओं की संख्या भले आबादी में कम थी लेकिन मतदान के दिन बैलेट पर ठप्पा मारकर अंगुली में स्याही लगाने पर वह पुरुषों से आगे निकल गईं।

By Skand ShuklaEdited By: Published: Fri, 18 Oct 2019 10:10 AM (IST)Updated: Fri, 18 Oct 2019 10:10 AM (IST)
नैनीताल जिले में पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं ने बढ़चढ़कर किया मतदान nainital news
नैनीताल जिले में पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं ने बढ़चढ़कर किया मतदान nainital news

हल्‍द्वाली, गोविंद बिष्ट : पंचायत चुनाव के मतगणना की उल्टी गिनती अब शुरू हो चुकी है। तीन चरण का मतदान समाप्त होने के बाद अब प्र्रत्याशियों से लेकर समर्थकों की निगाह 21 अक्टूबर को होने वाली मतगणना पर है। वोटिंग भले ही जनपद के आठ ब्लॉकों में तीन चरणों में हुई हो, पर परिणाम सबका साथ आएगा। बात अगर वोटरों की करें तो आठ ब्लॉकों में महिलाओं की संख्या भले आबादी में कम थी, लेकिन मतदान के दिन बैलेट पर ठप्पा मारकर अंगुली में स्याही लगाने पर वह पुरुषों से आगे निकल गईं।

loksabha election banner

पहले चरण में रामनगर, हल्द्वानी, भीमताल, दूसरे में कोटाबाग, धारी, रामगढ़ व अंतिम में बेतालघाट व ओखलकांडा में मत पड़े। आठ ब्लॉकों में कुल वोटरों की संख्या 377394 थी। इनमें महिला मतदाता 182115 व पुरुषों की तादाद 195279 रही। वोटिंग के लिए 142469 महिला और 140798 पुरुष बूथ पर पहुंचे। विकासखंडवार मतदान प्रतिशत की बात करें तो भीमताल 80.38 प्रतिशत के साथ अव्वल रहा। इसने मैदानी ब्लॉक हल्द्वानी व रामनगर को भी पछाड़ दिया, जबकि सबसे कम वोटिंग बेतालघाट ब्लॉक में 65.52 प्रतिशत रही। बेतालघाट छोड़कर बाकि सात विकासखंड में 70 पर्सेंट से ज्यादा पोलिंग हुई। किस ब्लॉक में कितना मतदान

ब्लॉक    महिला  वोट दिया  पुरुष   वोट दिया

रामनगर    34502  27551   35753  26102

हल्द्वानी    46088 36994   47556  34412

भीमताल   17822  14456   19076  15201

कोटाबाग   24703  20061 26376  19652

धारी       11345   8521    12755  9447

रामगढ़     14605  10677   15980  11084

बेतालघाट   17007 12075   18885  11443

ओखलकांडा 16043 12134   18898  13457

कुल       182115  142469  195279 140798 

हल्द्वानी के 12 गांवों में महिला ही निर्णायक

विकासखंड हल्द्वानी के 12 गांव ऐसे हैं, जहां पुरुषों की अपेक्षा महिलाएं बतौर मतदाता भी ज्यादा हैं। सीतापुर, बसंतपुर, सुंदरपुर रैक्वाल, जगतपुर, कुरियागांव, जयपुर पाडली, आनंदपुर, हल्दूपोखरा नायक, देवलचौड़ खाम, हाथीखाल, किशनपुर सकुलिया, जयपुर बीसा इस लिस्ट में हैं। प्रचार के दौरान उम्मीदवारों का फोकस भी महिला मतदाताओं को रिझाने में ज्यादा रहा।

एजेंट पास बनाएंगे बीओ और कृषि अधिकारी

ब्लॉक हल्द्वानी में शुक्रवार से प्रत्याशियों के एजेंटों का पास बनना शुरू होगा, ताकि मतगणना के दौरान अंदर एंट्री मिल सके। खंड शिक्षाधिकारी हरेंद्र मिश्रा, सहायक कृषि अधिकारी सर्वेश चंद्रपाल समेत 12 कार्मिकों की ड्यूटी तय की गई है। 18 से 20 अक्टूबर तक एजेंट पास बनेंगे। सुबह दस से पांच बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.