Move to Jagran APP

अतुल हत्याकाड: पत्नी ने प्रेमी से कराई थी हत्या

नगर के चर्चित अतुल हत्याकांड के पीछे मृतक की पत्नी का प्रेम-प्रसंग सामने आया है। अतुल की पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर पूरी वारदात का षडयंत्र रचा था।

By Edited By: Published: Mon, 18 Jun 2018 07:55 PM (IST)Updated: Tue, 19 Jun 2018 02:51 PM (IST)
अतुल हत्याकाड:  पत्नी ने प्रेमी से कराई थी हत्या
अतुल हत्याकाड: पत्नी ने प्रेमी से कराई थी हत्या
संवाद सहयोगी, रामनगर : नगर के चर्चित अतुल हत्याकांड के पीछे मृतक की पत्नी का प्रेम-प्रसंग सामने आया है। अतुल की पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर पूरी वारदात का षडयंत्र रचा था। छह दिनों में घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि अतुल की पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक अन्य अभियुक्त अभी फरार है। सोमवार को कोतवाली में एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने अतुल हत्याकाड का खुलासा करते हुए बताया कि शांतिकुंज निवासी अतुल शर्मा की पत्नी राखी का प्रेम-प्रसंग मायके के निकट गाव स्वैहडी थाना बिजनौर निवासी अंकित चौधरी के साथ चल रहा था। वारदात वाले दिन से कुछ दिन पहले मृतक अतुल की मा बेटी से मिलने बदायूं स्थित उसके ससुराल चली गई थी। इसके बाद राखी भी छह जून को तीन वर्षीय बेटे राघव को साथ लेकर मायके बिजनौर चली गई थी। योजना के तहत राखी का प्रेमी अंकित 13 जून को गाव के ही सुशील के साथ बाइक से रामनगर पहुंच गया। इसकी सूचना उसने अतुल को भी दी। रामनगर पहुंचने के बाद अंकित रोडवेज बस स्टैंड से एक दर्जन केले खरीदकर बाइक सुशील को सौंपकर पैदल ही हेलमेट लगाकर अतुल के घर पहुंच गया। यहां से कुछ देर बाद अतुल और अंकित दोनों बस स्टैंड पहुंचे, जहा से सुशील के साथ दोनों भवानीगंज की ओर निकल गए। रास्ते में अंकित ने शराब की बोतल खरीदी और तीनों काशीपुर रोड स्थित एक बगीचे के पास पहुंचकर रुक गए। वहां तीनों ने शराब पी। अतुल को नशा होने पर अंकित ने तमंचा से पहले उसके सीन,े फिर कनपटी के पास गोली मारी, जिससे अतुल की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद अंकित ने इसकी खबर राखी को दी और वहां से फरार हो गया। हत्याकांड का खुलासा करने में जुटी पुलिस ने सोमवार दोपहर अंकित को उसके बिजनौर स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया। साथ ही हत्या में इस्तेमाल तमंचा, कारतूस का खोखा, बाइक, बैग, हेलमेट व वारदात के समय पहनी कमीज बरामद करते हुए मृतक की पत्‍‌नी राखी को भी उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी ने बताया कि आरोपित अंकित चौधरी बिजनौर के विनायक कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष का छात्र है, जबकि दूसरा आरोपित सुशील अभी फरार है। हत्याकाड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में कोतवाल विक्रम सिंह राठौर, एसएसआइ कश्मीर सिंह, एसआइ विपिन चंद्र जोशी, चेतन रावत, कवींद्र शर्मा, मुनव्वर हुसैन, सुमन पंत, सिमरन, एजाज अहमद, लक्खा सिंह शामिल रहे। किराएदार ने की पुलिस की मदद मृतक के घर में रह रही महिला किराएदार ने बताया कि 13 जून की रात करीब साढ़े आठ बजे हेलमेट पहना एक युवक पैदल ही घर आया और सीधे अतुल के कमरे में गया। कुछ देर बाद दोनों नीचे आए और कहीं चले गए। इस जानकारी ने पुलिस की बड़ी मदद की, जिससे पुलिस वारदात का खुलासा करने में मदद मिली। छह जून को रचा गया था षडयंत्र पुलिस की माने तो छह जून को जब राखी मायके गई तो उसी दिन उसने अंकित के साथ मिलकर अतुल की हत्या का ताना-बाना बुन लिया था। मोबाइल से खुला हत्या का राज हत्याकाड का खुलासा मृतक अतुल की पत्‍‌नी राखी के फोन से हुआ। पुलिस शुरू से ही इसे प्रेम-प्रसंग का मामला समझ रही थी। राखी का फोन खगालने के बाद उसके अंकित के साथ हुई बातों ने मामले से पर्दा उठाने में मदद की। पुलिस टीम पुरस्कृत एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने हत्याकांड का खुलासा करने वाली टीम को ढाई हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.