Nainital Weather News Update : कुमाऊं में कल से हो रही लगातार बारिश, जानिए कब साफ होगा मौसम
Today Nainital Weather News Update पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण कुमाऊं में कल से ही लगातार बारिश हो रही है। वहीं नैनीताल समेत उच्च हिमालयी गांवों में हिमपात भी हुआ है। जिससे कड़ाके की ठंड बढ़ गई है। हालांकि अब पश्चिमि विक्षोभ कमजोर पड़ चुका है।