Move to Jagran APP

फिर फुंका जगतपुर का नलकूप, कई गांवों में पानी का संकट गहराया, लोगों में आक्रोश

गौलापार का जगतपुर नलकूप तीन दिन चलने के बाद फिर खराब हो गया जिससे जगतपुर समेत कई गांवों में जलसंकट गहरा गया है।

By Skand ShuklaEdited By: Published: Sat, 20 Apr 2019 04:08 PM (IST)Updated: Sat, 20 Apr 2019 04:08 PM (IST)
फिर फुंका जगतपुर का नलकूप, कई गांवों में पानी का संकट गहराया, लोगों में आक्रोश
फिर फुंका जगतपुर का नलकूप, कई गांवों में पानी का संकट गहराया, लोगों में आक्रोश

हल्द्वानी, जेएनएन : गौलापार का जगतपुर नलकूप तीन दिन चलने के बाद फिर खराब हो गया, जिससे जगतपुर समेत कई गांवों में जलसंकट गहरा गया है। वहीं पेयजल संकट फिर गहराने पर क्षेत्रवासी आंदोलन की रणनीति बनाने लगे हैं। 

loksabha election banner

एक पखवाड़ा पहले जगतपुर स्थित नलकूप की मोटर फुंकने से जगतपुर समेत बांसखेड़ा, सेलाभाबर, सुंदरपुर बेलवाल, रतनपुर, बसंतपुर, रेशमबाग में पानी का संकट गहराया गया था। तीन दिन पहले ही नलकूप से यहां जलापूर्ति शुरू हुई थी, मगर शुक्रवार को नलकूप की मोटर में फिर खराबी आ गई। नलकूप से जलापूर्ति फिर ठप होने से ग्रामीण फिर परेशान हो गए हैं। शुक्रवार को पूर्व छात्र नेता संदीप मेहरा की अध्यक्षता में ग्रामीणों ने बैठक की। कहा कि सिंचाई विभाग के अफसरों की लापरवाही से आए दिन नलकूप खराब हो रहा है। सैकड़ों ग्रामीणों को पेयजल व सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने वाले नलकूप में स्टेबलाइजर तक नहीं लगा है, जिससे मोटर फुंकने या खराबी आने की समस्या आ रही है। 

बैठक में बलवंत सिंह मेहरा, लाल सिंह मेहरा, पंकज मेहरा, भारत मेहरा, संजय मेहरा, खड़क सिंह मेहरा, जोत सिंह क्वीरा, शुभम धारियाल, महेंद्र मेहरा, प्रवीण कार्की, मुकेश मिलकानी, खुशाल कार्की समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।  

डहरिया में पेयजल संकट बरकरार 

आइटीआइ नलकूप फुंकने से डहरिया के सैकड़ों घरों में जलसंकट बरकरार है। यहां जलसंस्थान पानी की पर्याप्त वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं करा पा रहा है। हालांकि मोटर की मरम्मत की जा रही है। चार दिन पहले इसकी मोटर में खराबी आई थी। गर्मी के मौसम में चार दिन से नल सूखे रहने से क्षेत्रवासी काफी परेशान है। वहीं दमुवाढूंगा की तीन कालोनियों में जलसंकट गहराया हुआ है। तीनों कालोनियों में टैंकरों से पानी बांटा जा रहा है। 

दूर किया जा रहा है फॉल्‍ट  

विशाल कुमार, अधिशासी अभियंता, जलसंस्थान ने बताया कि जगतपुर नलकूप की मोटर में खराबी आई है। मोटर निकालकर फाल्ट दूर किया जा रहा है। डहरिया क्षेत्र को जलापूर्ति करने वाले नलकूप की मोटर की भी मरम्मत चल रही है। जल्द ही दोनों नलकूपों से जलापूर्ति शुरू कर दी जाएगी। 

पानी के लिए तल्ली हल्द्वानी वालों का प्रदर्शन

तल्ली हल्द्वानी में पेयजल संकट से परेशान लोगों का गुस्सा शुक्रवार को फूट गया। खाली बर्तन लेकर एकजुट लोगों ने क्षेत्र में प्रदर्शन कर जलसंस्थान के खिलाफ गुस्सा निकाला। वार्ड नंबर 58 के पार्षद मनोज जोशी ने बताया कि तल्ली हल्द्वानी में हजारों की जनसंख्या है। डी क्लास व खन्ना फार्म क्षेत्र में लंबे समय से जलसंकट गहराया हुआ है। क्षेत्र में पानी की समस्या से कई बार अफसरों तक को अवगत कराया जा चुका है। इसके बावजूद समस्या का समाधान नहीं हुआ है। प्रदर्शनकारियों में भावना राणा, बीना खुराना, हंसी देवी, प्रभा पनेरू, भारती नेगी, खष्टी भट्ट, ज्योति राणा, जगदीश खुराना, कल्पना जोशी, हरिदत्त पांडे, विजय फत्र्याल व हिमांशु फत्र्याल शामिल थे। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.