Move to Jagran APP

Vijayadashami 2022: हल्द्वानी, रामनगर और नैनीताल में आज डायवर्ट किया गया है रूट, यहां देखें पूरा ट्रैफिक प्लान

routes diverted in Haldwani Ramnagar and Nainital हल्द्वानी रामनगर और नैनीताल के लोगों को आज दोपहर बाद से नई ट्रैफिक व्यवस्था से गुजरना पड़ेगा। दशहरा व दुर्गा पूजा महोत्सव के दौरान लोगों को जाम से न गुजरना पड़े।

By govind singhEdited By: Skand ShuklaPublished: Wed, 05 Oct 2022 09:50 AM (IST)Updated: Wed, 05 Oct 2022 09:50 AM (IST)
Vijayadashami 2022: हल्द्वानी, रामनगर और नैनीताल में आज डायवर्ट किया गया है रूट, यहां देखें पूरा ट्रैफिक प्लान
दशहरा और दुर्गा पूजा महोत्सव के लिए पुलिस की तैयारी, हल्द्वानी, रामनगर और नैनीताल में आज लागू है रूट डायवर्जन

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : routes diverted in Haldwani Ramnagar and Nainital : हल्द्वानी, रामनगर और नैनीताल के लोगों को आज दोपहर बाद से नई ट्रैफिक व्यवस्था से गुजरना पड़ेगा। दशहरा व दुर्गा पूजा महोत्सव के दौरान लोगों को जाम से न गुजरना पड़े। इसके लिए पुलिस ने ट्रैफिक प्लान लागू किया है। 12 बजे बाद से पुलिस इस व्यवस्था के पालन में जुट जाएगी। इस लिए आम लोगों से भी अपील है कि घर से निकलने से पहले यातायात प्लान को जरूर देखें। ताकि बीच रास्ते में परेशानी का सामना न करना पड़े।

loksabha election banner

हल्द्वानी में बड़े वाहनों का डायवर्जन

  • :रामपुर रोड से पहाड़ जाने वाली गाडिय़ां टीपीनगर से तीनपानी होकर बाइपास जाएंगी।
  • :बरेली रोड आने वाले बड़े वाहन तीनपानी से बाइपास होकर काठगोदाम तक पहुंचेंगे।
  • :कालाढूंगी रोड से आने वाले वाहन लालडांठ से कालटैक्स होकर नैनीताल रोड आएंगे।
  • :पहाड़ से आने वाली गाडिय़ां शहर की बजाय बाइपास से बरेली-रामपुर रोड पहुंचेंगी।
  • :गौलापुल और रेलवे क्रासिंग से शहर के अंदर कोई भी गाड़ी प्रवेश नहीं कर सकेंगी।

रोडवेज व निजी बसे यहां से गुजरेंगी

  • :रामपुर रोड से आने वाली बसों टीपीनगर से तीनपानी फिर बाइपास को जाना पड़ेगा।
  • :बरेली रोड से आने वाली बसें तीनपानी से काठगोदाम पहुंच हल्द्वानी में प्रवेश करेगी।
  • :कालाढूंगी रोड से आने पर लालडांठ से कालटैक्स को मुडऩे के बाद हल्द्वानी में एंट्री।
  • :बस अड्ढे से बरेली रोड व रामपुर रोड जाने को केमू स्टेशन-ताज चौक फिर बाइपास।
  • :कालाढूंगी रोड जाने को केमू अड्ढे से तिकोनिया, हाइडिल, पनचक्की से लालडांठ रोड।

छोटे वाहन इधर से निकाले

  • :बरेली रोड से पहाड़ के लिए तीनपानी से बाइपास होकर काठगोदाम पहुंचना होगा।
  • :शेष वाहन गांधी इंटर कालेज से एफटीआइ, आइटीआइ, मुखानी से कालटैक्स जाएंगे।
  • :रामपुर रोड से आने वाले वाहन आइटीआइ तिराहे से मुखानी, कालटैक्स फिर काठगोदाम।
  • :कालाढूंगी रोड से आने पर नवाबी रोड, कुल्यालपुरा से पनचक्की व कालटैक्स को आएंगे।
  • :नैनीताल रोड से बरेली रोड आने के लिए काठगोदाम से बाइपास होकर गुजरना पड़ेगा।
  • :नैनीताल रोड से रामपुर रोड व कालाढूंगी रोड जाने के लिए कालटैक्स या हाइडिल गेट पहुंचने के बाद मुखानी और लालडांठ तिराहे की तरफ भेजा जाएगा। बाकी बचे वाहन डिग्री कालेज से मुखानी और नैनीताल बैंक से जेल रोड तिराहे को भेजे जा सकते हैं।

बाजार का हाल यह होगा

  • :किसी भी तरह के छोटे-बड़े वाहन सिंधी चौराहे, सिटी चौक, कालाढूंगी चौराहे, ओके होटल और ताज चौराहे से बाजार के अंदर नहीं घुस सकेंगे।
  • :नैनीताल तिराहे से मंगलपड़ाव के अंदर भी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।
  • :बरेली रोड आने वाली गाडिय़ां मंगलपड़ाव से लाइन नंबर एक, ताज चौराहे, केमू स्टेशन से वर्कशाप लाइन होकर तिकोनिया जाएंगी।

पार्किंग का ध्यान जरूरी

  • :स्कूटी व कारों के लिए हल्द्वानी स्टेडियम में पार्किंग बनाई गई है।
  • :सिंधी स्वीट्स के बगल में दुपहिया के लिए एक पार्किंग और होगी।
  • :मंगल पड़ाव सिथत लक्ष्मी शिशुमंदिर में कार पार्किंग की व्यवस्था।
  • :सरस बाजार पार्किंग और सरगम सिनेमा का मैदान भी पार्किंग।

टेंपो यहां मिलेगा

  • :भोलानाथ गार्डन स्टैंड आज जेल रोड तिराहे से संचालित होगा।
  • :ओके होटल से मिलने वाले टेंपो आज नगर निगम से मिल पाएंगे।
  • :सिंधी स्वीट्स मैजिक स्टैंड का संचालन सरगम व एचएन स्कूल से होगा।

नैनीताल के लोगों से अपील

  • दुर्गा पूजा मंदिर से मूर्ति विसर्जन के लिए डोला अपर माल रोड से तल्लीताल निकलेगा। उस दौरान मोहन-को से आने वाला ट्रैफिक घोड़ा स्टैंड से डायवर्ट कर राजभवन से होकर फांसी गधेरा पहुंचेगा। अगर कालाढूंगी रोड की तरफ से यातायात दबाव ज्यादा रहा तो बारापत्थर से डायवर्ट कर शेरवुड स्कूल से आलसेंट होकर फांसी गधेरा जाना होगा।
  • हल्द्वानी से आने वाले वाहनों का दबाव ज्यादा होने पर गाड़ी को हनुमानगढ़ी पर रोकने के बाद शहर मेें भेजा जाएगा।
  • भवाली से आने वाली गाडिय़ों की संख्या ज्यादा होने पर टूटा पहाड़ से वाहन धीरे-धीरे रवाना होंगे।

रामनगर में आज की ट्रैफिक व्यवस्था

  • काशीपुर से रानीखेत व पौढ़ी जाने वाली गाडिय़ां वाया शिवलालपुर चुंगी, चोरपानी, लखनपुर चौराहे से गर्जिया व रानीखेत को जाएंगी।
  • काशीपुर से हल्द्वानी आने के लिए भवानीगंज से किंगडम तिराहे व कोसी पुल से सफर होगा।
  • गर्जिया या रानीखेज की तरफ से काशीपुर मार्ग पर आने को लखनपुर चौराहे से डिग्री कालेज के सामने से कोसी बैराज होते हुए छोटा बैराज से भवानीगंज पहुंचेंगे।
  • गर्जिया -रानीखेत रोड से हल्द्वानी आने के लिए लखनपुर चौराहे से डिग्री कालेज व कोसी बैराज होकर हल्द्वानी रोड।
  • मेला क्षेत्र से आने वाले चार पहिया वाहनों की पार्किंग पुरानी तहसील परिसर व दुपहिया वाहनों को एमपीआइसी से कुछ दूरी पर पार्क होंगे।
  • दशहरा मैदान यानी एमपी इंटर कालेज मैदान के चारों तरफ सभी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।

यह भी पढ़ें

नैनीताल में 45 फीट का रावण कुंभकरण और मेघनाथ के साथ जलेगा 

मैसूर, कुल्लू मनाली की तरह खास है अल्मोड़ा का दशहरा, रावण कुल के फूंके जाएंगे 22 पुतले 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.