लगातार दो बार नैनीताल से विधायक बनाने के बाद जनता ने तीसरी बार एनडी को हराया भी

उत्तराखंड की जनता ने बड़े-बड़े दिग्ग्जों को जिताकर विधानसभा में पहुंचाने के साथ ही डन्हें हार का चेहरा भी दिखाया है। स्व. एनडी तिवारी उत्तराखंड के ऐसे ही दिग्गज नेताओं में गिने जाते हैं। नैनीताल की जनता ने उन्हें दो बार लगातार जिताने के साथ ही हरया भी था।