Move to Jagran APP

उत्‍तराखंड में 98 न्यायिक अफसरों के हुए तबादले, देखें सूची

सूबे में 98 न्यायिक अफसरों के तबादले किए गए हैं। इसमें हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार से लेकर अपर जिला जज, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सिविल जज सीनियर डिवीजन आदि शामिल हैं।

By Sunil NegiEdited By: Published: Fri, 06 Apr 2018 08:52 PM (IST)Updated: Sat, 07 Apr 2018 05:06 PM (IST)
उत्‍तराखंड में 98 न्यायिक अफसरों के हुए तबादले, देखें सूची
उत्‍तराखंड में 98 न्यायिक अफसरों के हुए तबादले, देखें सूची

नैनीताल, [जेएनएन]: उत्तराखंड में 98 न्यायिक अफसरों के तबादले किए गए हैं। इसमें हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार से लेकर अपर जिला जज, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सिविल जज सीनियर डिवीजन व सिविल जज जूनियर डिवीजन शामिल हैं। शुक्रवार को रजिस्ट्रार जनरल नरेंद्र दत्त की ओर से तबादला सूची जारी की गई है।

loksabha election banner

अतिरिक्त जिला जज

नितिन शर्मा हरिद्वार से प्रेसाइडिंग अफसर लेबर कोर्ट काशीपुर, राजीव खुल्बे रजिस्ट्रार हाई कोर्ट से एडिशनल जिला जज देहरादून, कौशल किशोर शुक्ला ऊधमसिंह नगर से परिवार न्यायाधीश पौड़ी गढ़वाल, सुजाता सिंह रजिस्ट्रार न्यायिक हाई कोर्ट से अतिरिक्त जिला जज देहरादून, एसएमडी दानिश देहरादून से प्रेसाइडिंग अफसर फूड सेफ्टी अपीलेट ट्रिब्यूनल हल्द्वानी, अजय चौधरी देहरादून से रजिस्ट्रार हाई कोर्ट, सुबीर कुमार को उजाला भवाली से एडीजे देहरादून, पंकज तोमर को ऊधमसिंह नगर से चेयरमैन लोक अदालत ऊधमसिंह नगर, राहुल गर्ग को हरिद्वार से एडीजे अल्मोड़ा, मनीष मिश्रा को पौड़ी गढ़वाल से एडीजे ऋषिकेश, बिजेंद्र सिंह को ऊधमसिंह नगर से नैनीताल स्थायी लोक अदालत चेयरमैन, भारत भूषण पांडे को ऊधमसिंह नगर से एडीजे रुद्रप्रयाग, अरविंद कुमार को नैनीताल से एडीजे हल्द्वानी, सयन सिंह को ऊधमसिंह नगर से अतिरिक्त सचिव लॉ, एडिशनल एलआर देहरादून, विनोद कुमार को दून से एडीजे नैनीताल, प्रीतु शर्मा को हल्द्वानी से एडीजे काशीपुर, मो.सुल्तान को एडीजे हल्द्वानी, महेश चंद्र को एलआर उत्तराखंड से परिवार न्यायाधीश ऊधमसिंह नगर, शादाब बानो को देहरादून से रजिस्ट्रार हाई कोर्ट, नसीम अहमद को ऊधमसिंह नगर से एडीजे विकास नगर, ओम कुमार को नैनीताल से एडीजे काशीपुर, संजीव कुमार को हरिद्वार से एडीजे हरिद्वार, अंबिका पंत को अल्मोड़ा से एडीजे लक्सर, विजय लक्ष्मी विहान को ऊधमसिंह नगर से उसी जिले में विशेष जज पॉक्सो कोर्ट, चंद्रमणि राय को एडीजे ऊधमसिंह नगर, पारुल गैरोला को एडीजे नैनीताल, आशुतोष कुमार मिश्रा को एडिशनल डायरेक्टर उजाला, मनीष पांडे को विशेष जज पॉक्सो हल्द्वानी, शिवकांत द्विवेदी को एडीजे ऋषिकेश, विवेक द्विवेदी को एडीजे ऊधमसिंह नगर।

सिविल जज सीनियर डिवीजन व मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट

अब्दुल कयूम को टिहरी से सचिव डीएलएसए, नंदन सिंह को नैनीताल से टिहरी गढ़वाल, अरविंद नाथ त्रिपाठी को देहरादून से नैनीताल, राकेश कुमार सिंह को बागेश्वर से चमोली, राजू कुमार श्रीवास्तव को हरिद्वार, कुलदीप शर्मा को रुद्रप्रयाग, मीना देउपा को हरिद्वार से हरिद्वार, विवेक श्रीवास्तव को सचिव डीएलएसए से सिविल जज देहरादून, सविता चमोली को दून, मुकेश कुमार आर्य को एसीजेएम हल्द्वानी से एसीजेएम रेलवे हल्द्वानी, एसीजेएम हल्द्वानी संगीता रानी को सिविल जज हल्द्वानी, सुधीर तोमर को रुद्रप्रयाग से पिथौरागढ़, धीरेंद्र भट्ट को हरिद्वार से टिहरी, संदीप कुमार को नैनीताल से टिहरी, मो. यूसुफ को देहरादून से राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल, भवदीप को कोटद्वार से देहरादून, ज्योत्सना को बागेश्वर से देहरादून, ज्योति बाला को हरिद्वार से रुड़की, शिवानी को रुड़की से हरिद्वार, मो. याकूब को देहरादून से चम्पावत, एकता मिश्रा को पिथौरागढ़ से हरिद्वार, राजीव धवन को नैनीताल से चमोली, छवि बंसल को रामनगर से संयुक्त निदेशक उजाला भवाली, रीतिका सेमवाल को हरिद्वार से हरिद्वार, विभा यादव को उजाला नैनीताल से देहरादून, संजय सिंह रुद्रपुयोग से रुद्रप्रयाग, सैय्यद गुफरान को एडीजे काशीपुर, इंदु शर्मा को ऋषिकेश से पौड़ी गढ़वाल, मनोज द्विवेदी को पथिौरागढ़, निहारिका मित्तल गुप्ता को काशीपुर से नैनीताल, हर्ष यादव को चमोली से देहरादून, रवि शंकर मिश्रा को बागेश्वर से हरिद्वार, संदीप तिवारी को रुड़की से एसीजेएम हरिद्वार, सीमा डुंगराकोटी को देहरादून से खटीमा।

सिविल जज जूनियर डिवीजन व न्यायिक मजिस्ट्रेट

आरती को रुद्रप्रयाग से रुद्रप्रयाग, संजीव कुमार को ऊधमसिंह नगर से अल्मोड़ा, शमा नरगिश को काशीपुर से काशीपुर, अनीता कुमार को अल्मोड़ा से हरिद्वार, अखिलेश कुमार पांडे को चम्पावत से काशीपुर, सचिन पाठक को टिहरी से हरिद्वार, राजेश कुमार उत्तरकाशी से हरिद्वार, दयाराम खटीमा से हल्द्वानी, मीना चावला रानीखेत से कीर्ति नगर टिहरी, अफीया मतीन को देहरादून से चम्पावत, अमित कुमार को चमोली से पौड़ी, आलोक राम त्रिपाठी को चम्पावत से देहरादून, मिथिलेश पांडे को पौड़ी से देहरादून, कपिल त्यागी को टिहरी से रुड़की हरिद्वार, अभय सिंह को दून से नैनीताल, ममता पंत को ऋषिकेश से टनकपुर, अनामिका को नैनीताल से ऋषिकेश, बीनू गुल्यानी को हल्द्वानी से खटीमा, नदीम अहमद को अल्मोड़ा से रामनगर, अनूप सिंह को रुड़की से उत्तरकाशी, धर्मेंद्र साह हरिद्वार से अल्मोड़ा, साहिस्ता बानो को नैनीताल से चमोली, अनूप सिंह को हरिद्वार से उत्तरकाशी, मंजू देवी को हल्द्वानी से चमोली, शमा परवीन को काशीपुर से पौड़ी गढ़वाल, जयश्री राणा को देहरादून से नैनीताल, सुमन को हल्द्वानी से बागेश्वर, बुशरा कमाल को ऊधमसिंह नगर से ऊधमसिंह नगर, सचिन कुमार केा ऊधमसिंह नगर से हरिद्वार, रमेश चंद्रा को पिथौरागढ़ से ऊधमसिंह नगर, विशाल वशिष्ठ को उत्तरकाशी से हरिद्वार, एश्वर्या बोरा को हरिद्वार से ऊधमसिंह नगर, सोनिया को हरिद्वार से ऊधमसिंह नगर तथा कल्पना को टिहरी से विकास नगर देहरादून।

यह भी पढ़ें: 10 जून तक तबादलों के आदेश करने होंगे जारी

यह भी पढ़ें: कैबिनेट: आबकारी नीति में संशोधन का निर्णय, चार दुकान की समूह व्‍यवस्‍था होगी खत्‍म


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.