Move to Jagran APP

Top nainital news of the day, 22nd June 2019 : खैर तस्करों ने बीट वाचर को गोली मारी, ऑनर किलिंग में बहन की हत्‍या की, टोल प्लाजा की बैरीकेडिंग उखाड़ी

खैर तस्करों ने बीट वाचर को गोली मारी ऑनर किलिंग में बहन की हत्‍या की टोल प्लाजा की बैरीकेडिंग उखाड़ी

By Skand ShuklaEdited By: Published: Sat, 22 Jun 2019 08:43 PM (IST)Updated: Sat, 22 Jun 2019 08:43 PM (IST)
Top nainital news of the day, 22nd June 2019 : खैर तस्करों ने बीट वाचर को गोली मारी, ऑनर किलिंग में बहन की हत्‍या की, टोल प्लाजा की बैरीकेडिंग उखाड़ी
Top nainital news of the day, 22nd June 2019 : खैर तस्करों ने बीट वाचर को गोली मारी, ऑनर किलिंग में बहन की हत्‍या की, टोल प्लाजा की बैरीकेडिंग उखाड़ी

नैनीताल, जेएनएन : शनिवार का दिन कुमाऊं के लिए हलचल भरा रहा। सुबह ही पता चला कि ऊधमसिंह नगर के बाजपुर में शुक्रवार देर रात खैर तस्करों व वन विभाग के बीट वाचर के बीच हुई मुठभेड़ में एक की मौत हो गई, दूसरा एसटीएच में जिंदगी मौत से जूझ रहा है। दूसरी ओर काशीपुर में दो दिन पुराने मामले में पुलिस ने खुलासा कर बताया कि भाई ने ही बहन की हत्या की है। बहन की गलती यह थी कि वह गांव के ही युवक से प्यार करती थी, जो कि परिवार को मंजूर नहीं था। इसके अलावा तीसरी घटना रुद्रपुर की है जहां विधायक ठुकराल ने भारी हुजूम के साथ टोल प्लाजा पर पहुंचकर हंगामा किया और टोल की बैरीकेडिंग उखाड़ फेंकी।

loksabha election banner

तस्‍करों से मुठभेड़ में गई वन कर्मी जान

बाजपुर : खैर तस्करों ने शुक्रवार देर रात करीब दो बजे बरहैनी के जंगल में वन कर्मियों पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में हुई मुठभेड़ में वन विभाग के बीट वाचर बहादुर सिंह चौहान की गोली लगने से मौत हो गई। जबकि साथी महेंद्र ङ्क्षसह घायल हो गया। वारदात के बाद तस्कर बाइक और मोबाइल छोड़कर जंगल की ओर फरार हो गए। घायल महेंद्र का हल्द्वानी के डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। कालाढूंगी थाने में एक तस्कर के खिलाफ नामजद और अन्य अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

प्रेम संबंध के चलते भाई ने बहन को मौत के घाट उतारा

काशीपुर : कुंडा थाना क्षेत्र में 18 जून को भाई ने प्रेम संबंधों के चलते बहन की हत्या कर दी। ग्राम दुर्गापुर-नवलपुर निवासी जीराज की 20 वर्षीय बेटी शीतल की 18 जून को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। अज्ञात व्यक्ति द्वारा पुलिस को युवती की हत्या की सूचना दी गई। बड़े भाई कुलदीप ङ्क्षसह की तहरीर पर पुलिस ने दूसरे नंबर के भाई राजवीर पर हत्या का केस दर्ज कर लिया। कुलदीप ने बताया कि राजवीर ने बहन का पहले चुनरी से गला दबाया। जिसके बाद डीजल डालकर शव को आग लगा दी।

अब 30 जून के बाद हो पाएगी टोल पर वसूली

किच्छा : एनएच पर अधूरे निर्माण कार्य पूरा कराए जाने को लेकर टोल बैरियर पर जमकर हंगामा हुआ। लापरवाह शासन की हीलाहवाली से शनिवार को विधायक राजकुमार ठुकराल के नेतृत्व में कई घंटे तक टोल पर सत्ता का आसन रहा। 11 बजे विधायक राजकुमार ठुकराल भारी संख्या में समर्थकों के साथ टोल पर पहुंचे। उनके पहुंचने की देर थी कि वहां टोल वसूल रहे कर्मचारी केबिन छोड़ भाग निकले। विधायक ने टोल पर लगे बैरियर के नट बोल्ट खोल कर आवागमन खुला कर दिया। जिससे 11:15 पर वसूली का काम बंद हो गया। विधायक राजकुमार ठुकराल ने 30 जून को काम प्रारंभ होने के बाद ही टोल पर वसूली प्रारंभ करने की हिदायत दी। जिस पर लिखित सहमति के बाद विधायक राजकुमार ठुकराल शांत हुए।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.