Move to Jagran APP

कोरोना योद्धा सम्मान के लिए आवेदन का आज आखिरी मौका, दैनिक जागरण करेगा सम्मानित

नैतिक जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए दैनिक जागरण ऐसे योद्धाओं को सम्मानित करेगा। अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए चार अगस्त आवेदन दिन है। आनलाइन आवेदन http//qrgo.page.link/RuadZ पर कर सकते हैं। आफलाइन भी आवेदन किया जा सकता है।

By Prashant MishraEdited By: Published: Wed, 04 Aug 2021 06:08 AM (IST)Updated: Wed, 04 Aug 2021 06:08 AM (IST)
कोरोना योद्धा सम्मान के लिए आवेदन का आज आखिरी मौका, दैनिक जागरण करेगा सम्मानित
ऑनलाइन के अलावा दैनिक जागरण प्रेस, रामपुर रोड हल्द्वानी, पिन-263139 पर ऑफलाइन आवेदन भेज सकते हैं।

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : कोरोना संक्रमण काल में अपनी जान दांव पर लगाकर अग्रिम मोर्चे पर डटे योद्धाओं को सम्मान दिया जाएगा। अपनी नैतिक जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए दैनिक जागरण ऐसे योद्धाओं को सम्मानित करेगा। अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए चार अगस्त आवेदन दिन है। आनलाइन आवेदन http://qrgo.page.link/RuadZ पर कर सकते हैं। आफलाइन भी आवेदन किया जा सकता है।

loksabha election banner

कोरोना संक्रमितों को बचाने में डाक्टर व अन्य चिकित्सा स्टाफ अग्रिम मोर्चे पर रहा। हमारे-आपके बीच भी कुछ ऐसे लोग हैं, जिन्होंने किसी न किसी रूप में कोरोना से जंग लड़कर अमिट छाप छोड़ी। ऐसे लोगों को सम्मानित करना दूसरों को भी अच्छा काम करने के लिए प्रेरित करेगा। दैनिक जागरण एवं बृजलाल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के सहयोग से सम्मान होगा। आवेदन में नाम, पता, पेशा, मोबाइल नंबर के साथ कोरोना संकट में किए कार्यों के बारे में बताना होगा।

इन श्रेणियों में होगा सम्मान

1 -नवोन्मेष : तकनीकी या किसी अन्य प्रकार से दिया गया योगदान

2 -कर्तव्य से बढ़कर : चिकित्सक, चिकित्सक सहयोगी, अग्रिम पंक्ति कार्यकर्ता

3-कोविड नायक : ग्रामीण विजेता, विस्मृत नायक (एनजीओ, समुदाय व संगठन)

4-जागरूक योद्धा : विलक्षण विचार, भ्रामक समाचार बस्टर्स व सबसे प्रभावशाली

5 - संकट प्रबंधन नेतृत्व

(नोट: पांच में से किसी एक श्रेणी का चुनाव करें)

आयोजन में इनका रहेगा योगदान

मुख्य प्रायोजक: बृजलाल हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर

प्रायोजक : एसएम पाल ग्रुप

मॉरल बूस्टर : आकाश इंस्टीट्यूट, आम्रपाली ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट

हाईजीन पार्टनर : बालाजी सर्जिकल, एचएम राइस

हॉस्पिलिटी पार्टनर : सांझ होटल एवं रूफटॉप रेस्टोरेंट, होटल अमरदीप

सहयोगी : एलएससी, बजरंग लाइफ स्टाइल, बसंत कुमार, राघव एडवांसड यूरोलॉजी, मिहो फ्रेश, बजरंग ऑटोमोबाइल प्रा.लि., ओएमजी, श्रीकृष्णा पाइल्स केयर सेंटर, चंद्रावती कन्या महाविद्यालय, सिद्धि विनायक हॉस्पिटल, जीवन ज्योति जागृति सेवा समिति नशा मुक्ति केंद्र, शीशा डिटरजेंट पाउडर, आकांक्षा आटोमोबाइल प्रा.लि., सीमा होजरी, आंचल, नव जीवन अस्पताल, पूर्णागिरी कॉलेज ऑफ एजुकेशन पूर्णागिरी कॉलेज ऑफ लॉ, नोगसे पब्लिक स्कूल, एमजे मॉल।

यहां जमा करें आवेदन

ऑनलाइन के अलावा दैनिक जागरण प्रेस, रामपुर रोड हल्द्वानी, पिन-263139 पर ऑफलाइन आवेदन भेज सकते हैं। संपर्क नैनीताल- 7300801100, 9719101287, ऊधमसिंहनगर-9760158657, 9568656999, 7088004558


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.