Move to Jagran APP

Nainital Coronavirus News : अहमदाबाद से 1700 प्रवासियों को लेकर आज लालकुआं स्टेशन पहुंचेगी विशेष ट्रेन

अहमदाबाद से 1700 प्रवासियों को लेकर आज विशेष ट्रेन लालकुआं स्टेशन पहुंचेगी। तैयारियों का जाएगा लेने के लिए नैनीताल के डीएम सविन बंसल स्टेशन पहुंच गए हैं।

By Skand ShuklaEdited By: Published: Fri, 15 May 2020 07:02 AM (IST)Updated: Fri, 15 May 2020 12:27 PM (IST)
Nainital Coronavirus News : अहमदाबाद से 1700 प्रवासियों को लेकर आज लालकुआं स्टेशन पहुंचेगी विशेष ट्रेन
Nainital Coronavirus News : अहमदाबाद से 1700 प्रवासियों को लेकर आज लालकुआं स्टेशन पहुंचेगी विशेष ट्रेन

लालकुआं, जेएनलन : अहमदाबाद से 1700 प्रवासियों को लेकर आज विशेष ट्रेन लालकुआं स्टेशन पहुंचेगी। तैयारियों का जाएगा लेने के लिए नैनीताल के डीएम सविन बंसल स्टेशन पहुंच गए हैं। बीते रविवार को गुजरात से पहुंची विशेष ट्रेन के प्रवासियों को काठगोदाम स्टेशन पर उतारा गया था। जहां उनकी प्रथमिक जांच कराने के बाद रोडवेज बसों से उनके गृह जनपद भेजा गया। इस बार प्रवासियों की संख्या अधिक होने के कारण उन्हे काठगोदाम स्टेशन की बजाए लालकुआं स्टेशन पर ही छोड़ने का प्रबंध किया गया है। जहां उनकी प्राथमिक स्वास्थ्य जांच होने के बाद भोजन उपलब्ध कराकर बसों के माध्यम से उनके गृह जनपद भेजा जाएग। बता दें कि ट्रेन में इस बार कुल 14 कोच लगे हैं।   

loksabha election banner

60 बसों से प्रवासियों को भेजा जाएगा  

दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासियों को लाने का सिलसिला तेज हो गया है। रविवार देर रात गुजरात से विशेष ट्रेन से 12 सौ प्रवासियों को काठगोदाम रेलवे स्टेशन लाया गया था। स्वाथ्य परीक्षण कराने के साथ ही भोजन कराकर अगले दिन उन्हें रोडवेज की बसों से उनके गृह जनपद भेज दिया गया। इस बार प्रवासियों को लाने वाली ट्रेन काठगोदाम की बजाए लालकुआं स्टेशन पर ही यात्रियों को उतारेगी। काठगोदाम पर जगह कम होने के चलते ये फैसला लिया गया है। बता दें कि 24 बोगियों वाली विशेष ट्रेन 17 सौ से अधिक प्रवासियों को लाने वाली है। ट्रेन के एक दो दिन में पहुंचने की संभावना है। लालकुआं रेलवे स्टेशन से प्रवासियों को 60 बसों से कुमाऊं के विभिन्न जनपदों को भेजा जायेगा।

कुमाऊं मंडल में संक्रमितों की संख्या 30 हुई

प्रवासियों के आने के साथ ही कोरोना का ग्राफ चढ़ता ही जा रहा है। कुमाऊं मंडल में कोरोना संक्रमितों की संख्या 30 हो चुकी है। गुरुवार को ऊधमसिंंहनगर जिले में कोरोना के तीन नए मामले सामने आने के बाद हड़कंप मचा । इसके साथ ही कुमाऊं मंडल में सर्वाधिक संक्रमितों की संख्या वाला जिला ऊधमसिंहनगर हो गया है। मंडल में अब तक कुल तीस केस मिल चुके हैं, जिनमें यूएस नगर में 16, नैनीताल में 12 और अल्मोड़ा जिले के दो पॉजिटिव शामिल हैं। वहीं यूएस नगर में पंजाब के ट्रक ड्राइवर में भी संक्रमण मिलने बाद उसे सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में आइसोलेट किया गया है। जबकि प्रदेशभर में संक्रमितों की संख्या 80 हो गई है।

दिल्ली से परिवार के साथ कई वाहनों से लिफ्ट लेकर आई है बच्ची

लाॅकडाउन में फंसे लोगों के लौटने का सिलसिला तेज हो गया है। रुद्रपुर खेड़ा यूएस नगर निवासी सात लोगों ने किराए पर इनोवा कार लिया और 12 को सुबह कार से रवाना हुए। इनोवा रामपुर में इन सभी को छोड़ कर चली गई। इसके बाद ये लोग पैदल स्वार पहुंचे तो वहां पर पिकअप से आए। पिकअप चालक ने इन सभी को रामपुर-रुद्रपुर बार्डर पर छोड़कर चला गया। बार्डर पर पुलिस ने इन सभी प्रवेश करने से पहले पकड़कर स्वास्थ्य विभाग के हवाले कर दिया। विभाग ने सभी को जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में आइसोलेशन सेंटर में भर्ती करा दिया और जांच के लिए नमूने भेजे गए। जांच में एक 10 साल की बालिका में कोरोना पॉजिटिव पाया गया,जबकि अन्य की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जो कुमाऊं में कोरोना संक्रमित लोगों में सबसे कम उम्र की है।

महाराष्ट्र से पहुंचे चार लोग, दो की रिपोर्ट पॉजिटिव

वहीं जिले के ही छिनकी व नदन्ना के चार लोग अंधेरी, महाराष्ट्र से अपनी कार से 12 मई को बार्डर पर पहुंचे तो इन सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया। इनके नमूूने जांच के लिए भेजे गए तो दो युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जबकि दो अन्य की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अब ऊधम सिंह नगर में काेराेना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 16 हो गई। अपर निदेशक मिशन एनएचएम वंशीधर तिवारी ने बताया कि दिल्ली से सात लोग आए थे। इनके नमूने जांच के लिए भेजे गए थे तो एक बालिका में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। अंधेरी, महाराष्ट्र से आए चार लोगों की जांच में दो में कोरोना पॉजिटिव मिला है। जिन लोगों की नेगिटिव रिपोर्ट आई है, उनके नमूने दोबारा जांच के लिए भेजे जाएंगे। इन सभी की ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है।

बालिका में कोरोना का कोई लक्षण

जिला प्रशासन, पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की सक्रियता से बाहर से आने वालों की जांच कराई जा रही है। इसी का नतीजा है कि लोग सीधे अपने घर नहीं पहुंच पा रहे हैं। होम क्वारंटाइन उन्हीं को भेजा जाता है, जो ग्रीन व ऑरेंज जोन से आते हैं और थर्मल स्कैनिंग में तापमान मिलता है। रेड जोन वालों को ही आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराकर उनके नमूने जांच के लिए भेजे जाते हैं। आखिर बच्ची किसके संपर्क में आई कि उसे कोरोना हो गया, जबकि उसके साथ आए छह अन्य में कोरोना पॉजिटिव नहीं मिले। कोरोना की संख्या बढ़ने से प्रशासन के साथ स्वास्थ्य विभाग के सामने चुनौतियां बढ़ती जा रही हैं। डाक्टर शैलजा भट्ट, सीएमओ, यूएस नगर ने का कहना है कि बच्ची में कोरोना पॉजिटिव मिला है,मगर कोरोना के लक्षण नहीं मिला है। ऐसे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है।

रेड जोन के नजदीक पहुंचा यूएस नगर

कोरोना जिले में इस कदर पैर पसार रहा है कि 15 दिन में 12 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इससे यूएस नगर रेड जोन के नजदीक पहुंच रहा है। भारत सरकार की गाइडलाइन के हिसाब से 21 दिन में 17 केस पाए जाते हैं तो जिले रेड जोन में आ जाएगा। प्रवासियों के आने से जिले का कलर बदल सकता है, जो औद्वोगिक नगरी को बड़ा झटका लगेगा।

तो फिर ठप हो सकते हैं उद्योग

ऊधम सिंह नगर में सिडकुल पंतनगर, सिडकुल सितारगंज के साथ काशीपुर में काफी संख्या में उद्वोग हैं। ऐसे जिले में छोटे बड़े मिलाकर करीब साढ़े सात हजार उद्वोग हैं,इनमें करीब सात हजार उद्योगों को चलाने की अनुमति दे दी है। जिस तरह से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है, इससे लगता है कि यह जिला रेड जोन में कहीं न चला जाए। ऐसे में उद्योग प्रभावित होगा तो लोगों के सामने रोजगार की समस्या खड़ी हो सकती है। चिकित्सकों के मुताबिक जिस तरह से प्रवासी आ रहे हैं कि ऐसे में जिले में भविष्य में कोरोना की संख्या बढ़ेेगी।

यह भी पढें 

उत्तराखंड में सैंपलिंग की रफ्तार बेहद धीमी, नौ पर्वतीय जिलों से अब तक सिर्फ 831 सैंपल लिए गए 

सुबह सात से शाम चार बजे तक अब पास जरूरी नहीं, बाइक और कार से आ-जा सकेंगे  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.