Move to Jagran APP

संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ने के कारण रुद्रपुर और बाजपुर में तीन दिन लॉकडाउन

काशीपुर के बाद अब जिला मुख्यालय व बाजपुर में भी लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है। कोरोना बीमारी का संक्रमण जिले में तेजी से फैल रहा है।

By Skand ShuklaEdited By: Published: Tue, 14 Jul 2020 07:23 AM (IST)Updated: Tue, 14 Jul 2020 07:23 AM (IST)
संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ने के कारण रुद्रपुर और बाजपुर में तीन दिन लॉकडाउन
संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ने के कारण रुद्रपुर और बाजपुर में तीन दिन लॉकडाउन

रुद्रपुर, जेएनएन : काशीपुर के बाद अब जिला मुख्यालय व बाजपुर में भी लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है। कोरोना बीमारी का संक्रमण जिले में तेजी से फैल रहा है। रविवार को एक दिन में ही जिले में 90 लोग बीमारी से संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद जिला प्रशासन ने बाजपुर और रुद्रपुर में कोरोना की चेन तोड़ने के लिए तीन दिवसीय लॉक डाउन घोषित किया गया है।

prime article banner

नगर निगम क्षेत्र रुद्रपुर व नगर पालिका परिषद बाजपुर के सीमावर्ती गांवों में संक्रमण से पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या में गुणात्मक वृद्धि हुई है। जिसके चलते नए कंटेनमेंट जोन तेजी से बनाए जा रहे हैं। पॉजिटिव मिले लोगों की कांटेक्ट ट्रेसिंग से लग रहा है कि अन्य व्यक्तियों में भी बीमारी का संचरण होता जा रहा है। ऐसी स्थिति में नगर निगम रुद्रपुर व बाजपुर नगर पालिका के आस-पास के गांवों में संक्रमण फैलने से इंकार नहीं किया जा सकता है। जनहित में दंड प्रक्रिया की संहिता की धारा 144 व इंसीडेंट कमांडर के रूप में शक्तियों का उपयोग करते हुए संपूर्ण क्षेत्र में 13 जुलाई की रात 12 से 16 जुलाई की रात 12 बजे तक लॉक डाउन घोषित किया जा रहा है। रुद्रपुर की उपजिलाधिकारी मुक्ता मिश्रा व बाजपुर के एसडीएम एपी वाजपेयी ने लॉक डाउन की घोषणा की है।

इन गांवों भी लॉक डाउन

लॉक डाउन के दौरान आम नागरिक घरों में ही रहेंगे। मेडिकल इमरजेंसी के अतिरिक्त किसी भी दशा में बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। लॉकडाउन की अवधि में नगर निगम रुद्रपुर से लगे हुए गांव फूलबाग, छतरपुर, मटकोटा, बिदुखेड़ा, भमरौला, लौहरी तथा नगर पालिका परिषद बाजपुर के ग्रामीण क्षेत्र नंदपुर, नरकाटोपा, केशोवाला, चकरपुर, खमरिया, लखनपुर, धनसारा, बहादुरगंज, हरलालपुर, महेशपुरा, मुंडिया कला एवं गांव बाजपुर आदि मेें लॉकडाउन प्रभावी रहेगा।

इन्हें मिलेगी छूट

राजकीय कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों व अधिकारियों को मिले हुए विभागीय परिचय पत्र पास के रूप में मान्य होंगे। विद्युत, पेयजल, सफाई, स्वास्थ्य व परिवार कल्याण, आपूर्ति से संबंधित कर्मचारियों को आवागमन मेें छूट रहेगी। आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए नगर निकाय से व ग्रामीण क्षेत्र में खंड विकास अधिकारी के जरिए दूध, फल व सब्जी इत्यादि की होम डिलीवरी की जाएगी।

औद्योगिक इकाइयां

लॉक डाउन अवधि में औद्योगिक इकाइयां परिसर में ही कर्मचारियों के रुकने की व्यवस्था करेंगी। इकाइयों से निर्धारित वाहनों से शारीरिक दूरी के सिद्धांत का अनुपालन करते हुए कर्मचारियों को लाने और ले जाने की अनुमति होगी। कर्मचारियों का विवरण व वाहनों के रूट की जानकारी कोतवाली निरीक्षक को देनी आवश्यक है। इकाइयों का प्रबंध तंत्र परिसर में सेनेटाइजेशन कराएगा।

सुबह 10 से शाम पांच तक खुलेंगे कार्यालय

राजकीय कार्यालय सुबह 10 बजे से शाम 5 तक खुले रहेंगे, लेकिन कार्यालयों में जन सामान्य का प्रवेश वर्जित रहेगा। लॉकडाउन अवधि में बैंक खुलने का समय सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक रहेगा। घरेलू गैस एजेंसी एवं पेट्रोल पंप सुबह सात से शाम सात बजे तक खुले रहेंगे। सभी सरकारी चिकित्सालय व मुख्य चिकित्सा अधिकारी उधम सिंह नगर के कार्यालय में पंजीकृत चिकित्सालय व मेडिकल स्टोर खोले जा सकेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.