Move to Jagran APP

चुनावी आहट तेज होने पर चाय के खोखे और पान की दुकान पर होने लगी चर्चा

ठंड चरम पर है लेकिन विधानसभा चुनाव का खुमार भी चढऩे लगा है। विधायक विकास कार्यों का लोकापर्ण शिलान्यास में जुटे हुए हैं। सड़कों का जाल बिछाने का दावा किया जा रहा है। वहीं अन्य दलों के संभावित प्रत्याशी मुद्दों को खोजने में लगे हैं।

By Prashant MishraEdited By: Published: Sat, 04 Dec 2021 10:41 PM (IST)Updated: Sat, 04 Dec 2021 10:41 PM (IST)
चुनावी आहट तेज होने पर चाय के खोखे और पान की दुकान पर होने लगी चर्चा
ग्रामीण क्षेत्रों की दुकानों पर भी आगामी चुनाव को लेकर बातों-बातों में वाकयुद्ध भी छिडऩे लगा है।
जागरण संवाददाता, बागेश्वर: इंटरनेट मीडिया पर विधानसभा चुनाव को लेकर ताबड़तोड़ पोस्ट डाली जाने लगी है। बकायदा दलों ने ग्रुप भी बना दिए हैं। उनके माध्यम से पार्टी का जमकर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। चाय की दुकान से लेकर पान के खोखे तक विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चाएं तेज हो गईं हैं। ग्रामीण क्षेत्रों की दुकानों पर भी आगामी चुनाव को लेकर बातों-बातों में वाकयुद्ध भी छिडऩे लगा है। कार्यकर्ताओं की फौज दलों ने गांव-गांव में खड़ी कर दी है। चुनाव को लेकर पैसा आदि बंटने और बंटवाने की बात भी होने लगी है। लेकिन कुछ लोगों की जुबान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि सबसे अलग उभर रही है। देश के लिए कुछ लोग मोदी को वोट करने की बात कर रहे हैं, तो कुछ अन्य दलों को आगे लाने के लिए तत्पर दिख रहे हैं। कुल मिलाकर ठंड में रानीतिक माहौल गरमाने लगा है। अलबत्ता अभी चुनाव को लेकर आचार संहिता और प्रत्याशियों की घोषणा होनी बाकी है।
ठंड चरम पर है, लेकिन विधानसभा चुनाव का खुमार भी चढऩे लगा है। विधायक विकास कार्यों का लोकापर्ण, शिलान्यास में जुटे हुए हैं। सड़कों का जाल बिछाने का दावा किया जा रहा है। वहीं, अन्य दलों के संभावित प्रत्याशी मुद्दों को खोजने में लगे हैं। विधायकों की एक भी चूक उन्हें बड़ा मुद्दा दिखाई दे रहा है। पुतला फूंकना, धरना देना और आंदोलन की चेतावनी देना आम बात हो गई है। विधानसभा चुनाव को अभी आचार संहिता लगनी है। भाजपा, कांग्रेस सरीखे पार्टियों के उम्मीदवार घोषित होने हैं। लेकिन गांव  से लेकर शहर तक की दुकानों पर चुनाव पर चर्चा होने लगी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चेहरा एक बार फिर लोगों की आंखों पर उबर कर आ रहा है। महंगाई, बेरोजगारी और पलायन जैसे मुद्दे फिर गायब होने लगे हैं। बड़े-बड़े वायदों पर चुनावी नैया को पार लगाने की भरपूर कोशिशें की जा रही हैं।
लोगों की राय
भाजपा अनुशासित पार्टी है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री विकास का पहिया हैं। कोरोनाकाल में भी लोगों तक मदद पहुंचाई गई है। ग्राम प्रधान, आशा, आंगनबाड़ी, किसान और बेरोजगारों को स्वरोजगार दिया गया है। विधानसभा चुनाव भाजपा के पक्ष में होगा।
-शिव ङ्क्षसह बिष्ट, अध्यक्ष, भाजपा।
-----------
भाजपा ने केवल महंगाई, बेरोजगारी दी है। जिसका जवाब उसे आगामी विधानसभा चुनाव में जनता देने जा रही है। कांग्रेस ने देश की आजादी से लेकर अब तक बेहतर काम किया है। उत्तराखंड की जनता कांग्रेस की तरफ देख रही है। सरकार भी हम बनाएंगे।
-लोकमणी पाठक, जिलाध्यक्ष, कांग्रेस। 

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.