सही निकला बच्चों को अंडे-केले कम बांटने का आरोप, जांच के बाद कार्रवाई तय

सीडीपीओ आशा नेगी व सुपरवाइजर लीला परिहार व आशा जोशी ने मंगलवार को रविंद्रनगर पहुंचकर वितरण रजिस्टर का मिलान किया। इसके बाद पंजीकृत बच्चों के स्वजनों को बुलाया गया। पूछताछ के दौरान शिकायत सही मिली। केंद्र संचालक कमला गोस्वामी से स्पष्टीकरण मांगा है।