Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाईकोर्ट की सख्ती के बाद प्रवासियों को लेकर प्रदेश सरकार फिर सक्रिय, आज ठाणे से चलेंगे प्रवासी

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Wed, 17 Jun 2020 09:55 AM (IST)

    हाईकोर्ट की फटकार के बाद प्रवासियों को मुंबई से लाने को लेकर प्रदेश सरकार एक बार फिर सक्रिय हुई है। ठाणे-लालकुआं श्रमिक स्पेशल ट्रेन आज मंगलवार रात को ...और पढ़ें

    Hero Image
    हाईकोर्ट की सख्ती के बाद प्रवासियों को लेकर प्रदेश सरकार फिर सक्रिय, आज ठाणे से चलेंगे प्रवासी

    लालकुआं, जेएनएन : हाईकोर्ट की फटकार के बाद प्रवासियों को मुंबई से लाने को लेकर प्रदेश सरकार एक बार फिर सक्रिय हुई है। इसी क्रम में ठाणे-लालकुआं श्रमिक स्पेशल ट्रेन आज मंगलवार रात को लालकुआं के लिए रवाना होगी।

    01745 ठाणे-लालकुआं विशेष श्रमिक स्पेशल ट्रेन मंगलवार 16 जून को रात 11:00 बजे ठाणे से छूटकर 12:50 पर खंडाला 1:20 पर वसई सुबह 5:45 पर बड़ोदरा पहुंचेगी । जहां कुछ देर के लिए ट्रेन रुकेगी और प्रवासी वहां नाश्ता करेंगे। इसके बाद 9:40 पर रतलाम तथा 10:35 पर नागदा तथा दोपहर 1:10 पर 17 तारीख को कोटा पहुंचेगी। जहां रेलवे स्टेशन पर इस ट्रेन में आ रहे श्रमिकों को भोजन कराया जाएगा। इसके बाद दोपहर 3:35 पर सीसीसी रेलवे स्टेशन 4:45 पर भरतपुर 5:35 अछनेरा तथा शाम 7:00 बज करके 10 मिनट पर मथुरा जंक्शन पर पहुंचेगी। जहां पर श्रमिकों को रात्रि का भोजन कराया जाएगा। तथा मथुरा से चलने के बाद यह ट्रेन रात 11:55 पर बरेली तथा 3: 25 पर लालकुआं रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी 1553 किलोमीटर चलने के लिए यह ट्रेन 27 घंटे 15 मिनट लेगी। 24 कोच की है ट्रेन 16 तारीख को चलकर 18 तारीख को लालकुआं पहुंचेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेपाल ने चला नया पैंतरा, भारत के तीन गांवों के ग्रामीणों को द‍िया नागरिकता का न्यौता 

    जिला जेल में रखे जाएंगे नैनीताल व ऊधम सिंह नगर के नए कैदी, पुराने कैदियों को किया जाएगा शिफ्ट