Move to Jagran APP

तराई का सक्रिय स्मैक हिस्ट्रीशीटर तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे, स्‍मैक व तमंचा बरामद

पुलिस ने स्मैक के हिस्ट्रीशीटर तस्कर चमकौर सिंह उर्फ चमकी को 37. 20 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया है। तस्कर के पास से पुलिस ने 315 बोर का एक तमंचा भी बरामद कि‍या है।

By Skand ShuklaEdited By: Published: Thu, 04 Jun 2020 08:04 PM (IST)Updated: Thu, 04 Jun 2020 08:04 PM (IST)
तराई का सक्रिय स्मैक हिस्ट्रीशीटर तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे, स्‍मैक व तमंचा बरामद
तराई का सक्रिय स्मैक हिस्ट्रीशीटर तस्कर चढ़ा पुलिस के हत्थे, स्‍मैक व तमंचा बरामद

नानकमत्ता, जेएनएन : नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में नानकमत्ता पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने स्मैक के हिस्ट्रीशीटर तस्कर चमकौर सिंह उर्फ चमकी को 37. 20 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया है। तस्कर के पास से पुलिस ने 11930 रुपए के साथ ही 315 बोर का एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। पकड़ा गया तस्कर खटीमा टनकपुर बनबसा चंपावत लोहाघाट पिथौरागढ़ अल्मोड़ा आदि जगहों पर स्मैक पहुंचाता था। पुलिस ने तस्कर की बिना नंबर की बाइक को भी कब्जे मे लेकर सीज कर दिया है। शातिर तस्कर को पकड़ने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक ने पकड़ने वाली पुलिस टीम को 4000 का नगद इनाम देने की घोषणा की है।

loksabha election banner

थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट ने बताया बुधवार की शाम को नानक सागर डैम के पास चेकिंग कर रहे थे इसी दौरान बिना नंबर की बाइक से एक युवक आया। जो पुलिस टीम को देखकर घबरा गया। पूछताछ करने पर वह तराई का सक्रिय हिस्ट्रीशीटर स्मैक तस्कर चमकौर सिंह उर्फ चमकी पुत्र गुरदयाल सिंह निवासी बिडोरा मझोला निकला। तलाशी लेने पर उसके पास से 37.20 ग्राम स्मैक, 315 बोर का तमंचा व 2 जिंदा कारतूस,11920 नगद, बिना नंबर की पल्सर बाइक व दो मोबाइल फोन मिले।। पूछताछ करने पर चमकौर सिंह ने बताया कि वह दरऊ किच्छा निवासी असलम पठान पुत्र आलम खान से इसमें लाकर खटीमा से लेकर पहाड़ों तक बेचता है।

तस्कर के खिलाफ थानों में दर्ज हैं 10 मामले 

नानकमत्ता:थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट ने बताया कि पकड़ा गया तस्कर चमकी कि पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी। पंतनगर झनकईया. नानकमत्ता थाने में उसके खिलाफ 10 मामले दर्ज है। ज्यादातर मामले एनडीपीएस एक्ट के हैं।

बीएससी की पढ़ाई छोड़कर स्मैक के धंधे में  उतरा चमकी

थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट ने बताया कि चमकौर सिंह केन फील्ड हॉस्टल नैनीताल मैं बीएससी की पढ़ाई करता था। लेकिन स्मैक के लालच में उसने पढ़ाई छोड़ दी। रिश्तेदारों के साथ मिलकर वह स्मैक की तस्करी करने लगा। बिचई निवासी बूटा सिंह स्मैक कारोबार में इसका साथी है। चमकी अलग-अलग स्थानों पर बीट बनाकर स्मैक बेचता रहा है। पूछताछ में चमकी ने बताया कि पिथौरागढ़ और चंपावत के स्मैक विक्रेता उसके नानकमत्ता निवासी साथी अमरजीत सिंह व महिला मित्र गीता जोशी के बैंक खातों में इसमें की रकम ट्रांसफर करते थे।

तस्कर को पकड़ने वाली पुलिस टीम

स्मैक तस्कर चमकी को पकड़ने में थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट उप निरीक्षक राजेंद्र पंत सिपाही नरेश चंद कैलाश चंद रोहित कुमार व प्रकाश आर्य शामिल थे।

ट्रैकिंग और पर्यटन के लिए हिमालय खुला, लेकिन कोरोना के कारण पसरा है सन्नाटा 

सरकार के फैसलों से असंतुष्ट ट्रांसपोर्ट कारोबारी व्यवसाय बदलने के लिए होने लगे मजबूर 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.