Move to Jagran APP

ठगी के बाद साढ़े 13 लाख डकैती को अंजाम देने वाले पांच आरोपित समेत छह गिरफ्तार, आठ लाख नकदी, बंदूक व कार बरामद

ऊधमसिंहनगर जिले के नानकमत्ता में पैसे दोगुने करने का झांसा देकर 13 लाख 50 हज़ार रुपए ठगने वाले आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से आठ लाख नकदी बंदूक व कार बरामद हुई है।

By Skand ShuklaEdited By: Published: Thu, 02 Jun 2022 05:55 PM (IST)Updated: Thu, 02 Jun 2022 05:55 PM (IST)
ठगी के बाद साढ़े 13 लाख डकैती को अंजाम देने वाले पांच आरोपित समेत छह गिरफ्तार, आठ लाख नकदी, बंदूक व कार बरामद
ठगी के बाद साढ़े 13 लाख डकैती को अंजाम देने वाले पांच आरोपित समेत छह गिरफ्तार

नानकमत्ता, जागरण संवाददाता : ऊधम सिंह नजर जिले के नानकमतत्ता में मां बेटे को रुपए दोगुना करने का झांसा देकर बंदूक की नोंक पर लाखों रुपए लूटने वाले पांच डकैतों के साथ एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने डकैतों के कब्जे से लूटे गए करीब आठ लाख रुपये, दोनाली बंदूक, कार, नोटनुमा कागज के टुकड़े, पारदर्शी शीशा (डबलिंग मशीन) बरामद किए हैं। गिरफ्तार एक बदमाश हिस्ट्रीशीटर है।

loksabha election banner

खटीमा रोड वार्ड संख्या सात निवासी अमरीक सिंह पुत्र बगीचा सिंह ने एक जून को पुलिस को तहरीर सौंपकर बताया था कि कुछ दिनों पहले उन्होंने अपनी जमीन बेची थी। जिसकी जानकारी उनके परिचित टुकड़ी गांव निवासी करनैल सिंह, उसकी पत्नी कुलविंदर कौर व बनगवां थाना खटीमा निवासी उसके साथी इंद्रपाल सिंह को भी थी। पैसे हड़पने के लिए दोनों उसे रुपये दुगना करने का लालच देते थे। साथ ही रुपये दोगुने होने पर कनाडा जाने का सपना भी पूरा हो जाने की बात कहते थे।

ठगों के झांसे में आकर दे दिए साढ़े 13 लाख

ठगों के झासें में अमरीक अपनी मां गुरमीत कौर के साथ एक मई को टुकड़ी जाकर रुपये दोगुनी करने का सामान लाने के नाम पर 50 हजार रुपये दिए। आरोपितों ने उन रुपयों को एक शीशे के बॉक्स में रखकर दोगुने करने की बात कही। उनके झांसे में आकर अमरीम ने ठगों को एक बार दो लाख व दूसरी बार तीन लाख रुपये देने के बाद 31 मई को आठ लाख और दे दिए। जिसे आरोपितों ने एक कपड़े में बांधकर शीशे के डिब्बे के ऊपर रख चार घंटे में रुपये दोगुने होने की बात कही। इसी दौरान करीब 12:30 बजे कार संख्या यूके 07 बीएम 9065 पर सवार हथियारबंद तीन लोग आ धमके। वे रुपए बंधी गठरी उठा ले जाने लगे। जिसका विरोध करने पर आरोपितों ने उसे व उसकी मां गुरमीत कौर के साथ मारपीट कर दी।

एसएसपी ने मामले का लिया संज्ञान

पीड़ित ने बताया कि कार सवार करनैल सिंह व इंद्रपाल सिंह को भी अपने साथ कार में ले गए। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर करनैल सिंह, कुलविंदर कौर, इंद्रपाल सिंह सहित तीन अन्य के खिलाफ धारा 420/386/394/323/504/506/34/120बी आइपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था। मामले की गम्भीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तत्काल घटना की जांच पड़ताल कर आरोपियों की धरपकड़ के निर्देश दिए। जिसके बाद नानकमत्ता थाना अध्यक्ष केसी आर्य के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।

इन अभियुक्तों की हुई गिरफ्तारी

आरोपीतों की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने एक जून को सरोजा रोड थाना नानकमत्ता से घटना में शामिल आरोपितों वनगवा थाना खटीमा गैंग लीडर इंद्रपाल सिंह पुत्र रमेश सिंह 40, ग्राम टुकड़ी थाना नानकमत्ता निवासी, हिस्ट्रीशीटर करनैल सिंह पुत्र साईंया सिंह 59, नौगवां ठग्गू थाना खटीमा निवासी सोहन सिंह पुत्र चिंता सिंह 35, विजयपुर पकड़िया चौकी मझोला थाना न्यूरिया जिला पीलीभीत यूपी निवासी बलविंदर सिंह पुत्र संतोक सिंह 40, ग्राम रगुलिया थाना खटीमा निवासी गुरमेज सिंह पुत्र भगवान सिंह 42, ग्राम टुकड़ी थाना नानकमत्ता निवासी कुलविंदर कौर पत्नी करनैल सिंह 55 को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से आठ लाख रुपये, दो नाली बंदूक, कार, नोटमुना कागज के टुकड़े, पारदर्शी शीशा (डबलिंग मशीन) आदि भी बरामद कर ली। इसके साथ ही मामले में लिप्त अभियुक्ता कुलविंदर कौर को भी उसके घऱ से गिरफ्तार कर लिया।

ऐसे दिया वारदात को अंजाम

मास्टर माइन्ड सरग़ना इन्द्रपाल सिंह ने बताया कि तीन दिन बाद रुपये डबल हो जाने की बात कहते हुए रुपये को चादर में लपेटकर चारपाई पर रख दिया गया था। इसके बाद प्लान के तहत अपने ही साथियों सोहन सिंह, बलविंदर सिंह और गुरमेज सिंह को लूट करने के लिए घर बुला आठ लाख रुपये लूटकर घटना को सच दिखाने के लिए इन्द्रपाल सिंह और करनैल सिंह ने अपना ही अपहरण करवा लिया। पुलिस ने बताया कि घटना में प्रयुक्त कार व लाईसेंस बंदूक़ पूर्व आर्मी मैन अभियुक्त गुरमेज सिंह के नाम पर है। गिरफ्तार आरोपित इन्द्रपाल सिह के विरुद्ध पूर्व में थाना खटीमा में 307 आइपीसी में मुक़दमा दर्ज है। वहीं आरोपित करनैल सिंह थाना नानकमत्ता का हिस्ट्रीशिटर है। जिसके विरुद्ध थाना नानकमत्ता में भिन्न -भिन्न धाराओं के अन्तर्गत दस मुकदमें पंजीकृत है। बताया कि शेष आरोपितों के आपराधिक इतिहास की जानकारी कर आरोपितों को माननीय न्यायालय में पेश कर ज़िला कारागार भेजा जा रहा है।

पुलिस टीम को पांच हजार ईनाम

मामले के खुलासे के लिए पुलिस टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पांच हजार रुपयें ईनाम की घोषणा की गई । पुलिस टीम में उप निरीक्षक जावेद मलिक, शंकर सिंह बिष्ट, बिजेंद्र कुमार, दरबान सिंह, मंजू पवार, कॉन्स्टेबल पूरन सिंह, लोकेश तिवारी, पूरन सिंह, राजकुमार सिंह, प्रकाश आर्य, यशवंत सिंह, गिरीश चंद्र, नवनीत कुमार, बीना कोहली, राजेश कुमार, तारा दत्त, विद्यारानी, रमेश भट्ट आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.