किच्छा की तेल फैक्ट्री में कर्मचारियों को बंधक बनाकर लूटने वाले छह गिरफ्तार

16 जनवरी की रात किच्छा के ग्राम इंदरपुर में निर्माणाधीन तेल फैक्ट्री में बदमाश घुस गए थे। इस दौरान उन्होंने इंदरपुर निवासी राहुल पुत्र तेजप्रताप को उसके साथी को तमंचे के बल पर बंधक बना लिया था। 10 लाख का सामान डकैत लूटकर फरार हो गए थे।