Move to Jagran APP

हल्द्वानी रामलीला : श्रीराम में तोड़ा शिवधनुष, अयोध्यापुरी से निकली बारात में आम से लेकर खासजन भी हुए शामिल

Haldwani Ramleela रामलीला में सोमवार को भगवान श्रीराम देवी सीता के साथ विवाह बंधन में बंध गए। भगवान राम ने शिवधनुष तोड़ा जिसके बाद प्राचीन शिव मंदिर कमेटी ने भगवान श्रीराम की भव्य बारात निकाली। राधाकृष्ण मंदिर से शुरू हुई बरात झांकियों के साथ रामलीला मैदान पहुंचीं।

By JagranEdited By: Rajesh VermaPublished: Mon, 26 Sep 2022 10:41 PM (IST)Updated: Mon, 26 Sep 2022 10:41 PM (IST)
हल्द्वानी रामलीला : श्रीराम में तोड़ा शिवधनुष, अयोध्यापुरी से निकली बारात में आम से लेकर खासजन भी हुए शामिल
Haldwani Ramleela : हरिमोहन अरोरा व धर्मेंद्र गुप्ता ने सभी बारातियों का आभार जताया।

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : Haldwani Ramleela : रामलीला मैदान में चल रही रामलीला में सोमवार को भगवान श्रीराम देवी सीता के साथ विवाह बंधन में बंध गए। तभी पूरा पंडाल जगत जननी सीता माता की जय, प्रभु राम के जयघोष से गूंज उठा। इससे पहले ऋषि विश्वामित्र ने उठहु राम भंजहु भव चापू, मेटहु तात जनक परितापू.. कहकर शिव धनुष तोड़ने के लिए आदेशित किया। श्रीराम ने आयुष दीजे कृपा निधाना, देखूं मैं शंकर चाप पुराना। सब देखें कौतुक पर और नारी, तोडूं धनुष नहि लाऊं में बारी.. कहकर धनुष तोड़ दिया।

loksabha election banner

51 देवी-देवताओं की झांकी संग निकली बारात

इसके बाद प्राचीन शिव मंदिर कमेटी ने भगवान श्रीराम की भव्य बारात निकाली। अयोध्यापुरी राधाकृष्ण मंदिर से शुरू हुई बरात 51 देवी-देवताओं की झांकियों के साथ रामलीला मैदान पहुंचीं। नृत्य कर झूमते चलते बाराती श्रीराम का जयघोष करते रहे। श्रीराम का पुष्पवर्षा व बारातियों का जलपान से भव्य स्वागत किया गया।

बारातियों का जताया आभार

बारात के समय रूट डायवर्ट न करने से गुस्साए लोगों ने मंगलपड़ाव में कुछ देर धरना भी दिया। हरिमोहन अरोरा व धर्मेंद्र गुप्ता ने सभी बारातियों का आभार जताया। आयोजन में विधायक सुमित हृदयेश, पूर्व दर्जामंत्री हेमंत द्विवेदी, रूपेंद्र नागर, हेमंत साहू, विपिन गुप्ता, हिमांशु मिश्रा, नंदकिशोर जायसवाल, अशोक सिंधी, मुरली मुलानी, तरुण बंसल, प्रदीप बिष्ट, विशंभर कांडपाल, मोहन पाठक आदि शामिल रहे। सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, एसडीएम मनीष कुमार समेत सैकड़ों भक्त सीता स्वयंवर के सहभागी बने। सोमवार शाम से वृंदावन की मंडली ने रात्रि की रामलीला भी शुरू कर दी है।

मुखानी रामलीला में किया ध्वज पूजन

श्री रामसेवक रामलीला कमेटी मुखानी ने पहले नवरात्र पर रामलीला का ध्वज पूजन किया। पंडित पुष्कर दत्त शास्त्री, हर्षित परगाई ने पूजा कराई। रामलीला का मंचन 30 सितंबर से होगा। मुख्य संरक्षक साकेत अग्रवाल, मेयर डा. जोगेंद्र रौतेला, अध्यक्ष मनीष कपिल, पार्षद विनोद दानी, राजेंद्र जीना, नेत्र बल्लभ जोशी, दीपक जोशी, तारू तिवारी, हृदयेश पंत, विनीत अग्रवाल, रवि दुर्गापाल, कमलेश जोशी, प्रमोद जोशी,नीरज मिश्रा, राजेंद्र नेगी पूजा में शामिल हुए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.