Uttarakhand Election 2022 : टिकट कटने के बाद नहीं मानी संध्या, निर्दलीय भरा पर्चा, लालकुआं-रामनगर में डैमेज कंट्रोल में जुटी कांग्रेस

उत्तराखण्ड चुनाव 2022 गुरुवार रात काफी देर तक हरदा व यशपाल आर्य ने संध्या के आवास पर उनसे बातचीत की। इस दौरान बाहर नारेबाजी का सिलसिला भी चलता रहा। पर हाथ में आया टिकट वापस लेने से नाराज संध्या डालाकोटी ने निर्दलीय लडऩे एलान कर दिया।