Move to Jagran APP

क्‍वारंटाइन व आइसोलेट हुए लोग हो जाएं अलर्ट, लापरवाही बरते तो रिस्‍पांस टीम करेगी कार्रवाई

कोरंटाइन को लेकर लापरवाही बरत रहे लोगों की निगरानी के लिए प्रशासन ने परगना ब्लाक और सिटी इंसीडेंट रिस्पांस टीमें सक्रिय कर दी है।

By Skand ShuklaEdited By: Published: Thu, 02 Apr 2020 05:59 PM (IST)Updated: Thu, 02 Apr 2020 05:59 PM (IST)
क्‍वारंटाइन व आइसोलेट हुए लोग हो जाएं अलर्ट, लापरवाही बरते तो रिस्‍पांस टीम करेगी कार्रवाई
क्‍वारंटाइन व आइसोलेट हुए लोग हो जाएं अलर्ट, लापरवाही बरते तो रिस्‍पांस टीम करेगी कार्रवाई

हल्द्वानी, जेएनएन : कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रशासन सख्त कदम उठाने जा रहा है। कोरंटाइन को लेकर लापरवाही बरत रहे लोगों की निगरानी के लिए प्रशासन ने परगना, ब्लाक और सिटी इंसीडेंट रिस्पांस टीमें सक्रिय कर दी है। डीएम सविन बंसल ने गुरुवार को सर्किट हाउस में अधिकारियों की बैठक लेते हुए कहा कि गांव और शहरों में कोरोना न फैले इसके लिए रिस्पांस टीमें सक्रियता से कार्य करना होगा। कोरोना संक्रमण संभावित लोगों को डॉक्टरी परीक्षण और होम कोरंटाइन में रखने के लिए एकीकृत रोग निगरानी परियोजना (आईडीएसपी) की टीमें संदिग्ध लोगों को चिन्हित करने में लगी हैंं। बाहर से आए लोगों को होम कोरंटाइन करने के साथ उनकी पहचान के लिए शरीर पर विशेष निशान बनाए जा रहे हैं। कोरंटाइन किए लोगों के आईडीएसपी टीमों के दिशा-निर्देशों की अनदेखी करने के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में संक्रमण फैलने की संभावना है। कोरंटाइन का सख्ती से पालन हो इसीलिए ब्लाक और सिटी रिस्पांस टीमों का गठन किया गया है।

loksabha election banner

ऐसी होगी विभिन्न स्तर पर टीमों की संरचना

ब्लाक स्तर : ब्लाॅक रिस्पोस टीम में संबंधित परगनाधिकारी की अध्यक्षता में प्रभारी चिकित्साधिकारी, बीडीओ, बाल विकास परियोजना अधिकारी तैनात रहेंगे। ब्लाक रिस्पांस टीम ग्राम स्तरीय कार्मिकों, आंगनवाड़ी वर्कर, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी की ग्रामवार टीमें गठित करेंगे।

सिटी स्तर : नगर निगम, नगर पालिका, पंचायत स्तर पर सिटी रिस्पांस टीमें होंगी। एसडीएम की अध्यक्षता में संबंधित निकायों के अधिशासी अधिकारी, प्रभारी चिकित्सक, सीडीपीओ रहेंगे। सिटी रिस्पांस टीम वार्ड स्तर पर सुपवाइजर, आंगनवाड़ी वर्कर की टीमें गठित करेगी। 

अपने क्षेत्र में नियमित निगरानी करेंगी टीमें

डीएम बंसल ने कहा टीमों को  अपने क्षेत्र का अनिवार्य रूप से भ्रमण करते हुए होम कोरंटाईन में रखे लोगों की कोरेनटाइन प्रोटोकाल संबंधित जांच कराना सुनिश्चित करेंगे। कोरंटाईन का अनुपालन नहीं करने वालों की सूचना एसडीएम स्तरीय रिस्पांस टीम और कंट्रोल रूम को देते हुए संबंधित के खिलाफ तत्काल एफआइआर दर्ज करानी होगी। ऐसे व्यक्ति को अलग से कोरंटाईन किया जाएगा। साथ ही लोगों को जागरूक करने का काम भी अधिकारी करेंगे। 

बैठक में यह अफसर रहे मौजूद

एसएसपी सुनील कुमार मीणा, सीडीओ विनीत कुमार, सीएमओ डॉ. भारती राणा, डीडीओ रमा गोस्वामी, एसीएमओ डॉ. टीके टम्टा, डॉ. रश्मि पंत, नगर आयुक्त सीएस मर्तोलिया, सिटी मजिस्टेट प्रत्यूष सिंह, एसडीएम, विजयनाथ शुक्ल, विवेक राय, एएसपी अमित श्रीवास्तव, सीओ डीसी ढौडियाल, पंकज गैरोला, डॉ. बलबीर सिंह, बलबीर सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढें

पद्ममश्री निर्मल खालसा ने हल्द्वानी को दिया था गुरु ग्रंथ साहिब का संदेश 

= वन महकमे से भी 106 वनकर्मी चेकिंग ड्यूटी पर मुस्‍तैद


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.