Move to Jagran APP

Top nainital news of the day, 7th July 2019 : श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे रामदेव, बाजपुर मतदान आज, चंपावत में हुआ भूस्खलन

श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे रामदेव बाजपुर मतदान आज चंपावत में हुआ भूस्खलन

By Skand ShuklaEdited By: Published: Sun, 07 Jul 2019 08:44 PM (IST)Updated: Sun, 07 Jul 2019 08:44 PM (IST)
Top nainital news of the day, 7th July 2019 : श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे रामदेव, बाजपुर मतदान आज, चंपावत में हुआ भूस्खलन
Top nainital news of the day, 7th July 2019 : श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे रामदेव, बाजपुर मतदान आज, चंपावत में हुआ भूस्खलन

नैनीताल, जेएनएन : रविवार दोपहर योग गुरु बाबा रामदेव सहित कई राजनेता मंत्री अरविंद पांडे के पुत्र को श्रद्धांजलि देने ऊधमसिंह नगर पहुंचे। बाजपुर नगर पालिका चुनाव की तैयारी पूरी हो गई। पोलिंग पार्टियां मतदान स्थल के लिए रवाना कर दी गईं हैं। वहीं चंपावत व बागेश्वर में बारिश हुई तो स्वाला के पास भूस्खलन से जाम लगा रहा। पढि़ए आज की प्रमुख खबरें...

loksabha election banner

मंत्री अरविंद के पुत्र की श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे योग गुरु

ऊधमसिंह नगर : दिनेशपुर रोड पर एक रिजार्ट में आयोजित कार्यक्रम में हजारों लोगों ने मंत्री पुत्र स्व.अंकुर को श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा में योग गुरू बाबा रामदेव ने भी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए प्रवचन से शोक संवेदना प्रकट की। इस मौके पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्रियों में सतपाल महाराज, जिले के प्रभारी मंत्री मदन कौशिक, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हरबंस कपूर, सांसद अजय भट्ट, पूर्व सांसद बलराज पासी, विधायक हरभजन ङ्क्षसह चीमा, विधायक राजकुमार ठुकराल, विधायक राजेश शुक्ला, पुष्कर ङ्क्षसह धामी,  कांग्र्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रीतम ङ्क्षसह, सहित काफी संख्या में जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे।

बाजपुर पालिका बोर्ड के लिए मतदान आज

बाजपुर : नगर पालिका चेयरमैन व सभासदों के निर्वाचन के लिए बाजपुर में सोमवार को मतदान होगा। पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई हैं। मतदान कर्मियों को निर्वाचन सामग्री उपलब्ध करवाई गई और जरूरी दिशा निर्देश दिए गए। सामग्री लेने के पश्चात 26 पीठासीन अधिकारी व 104 मतदान कर्मी कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच पोलिंग बूथों के लिए रवाना हुए।

नैनीताल व बागेश्वर में बारिश, चम्पावत में हुआ भू-स्खलन

हल्द्वानी, जेएनएन : रविवार को नैनीताल और बागेश्वर में बूंदाबांदी हुई। इधर, चम्पावत में टनकपुर से चम्पावत के बीच ऑलवेदर रोड की स्थिति कई स्थानों पर बारिश के कारण खराब हो गई। स्वाला के पास सुबह 11.13 बजे के पास अचानक मलबा आने से मार्ग अवरुद्ध हो गया। जिस कारण स्वाला में रोड के दोनों ओर वाहनों का लंबा जाम लग गया। मलबा हटाने तक यात्रियों को करीब सवा दो घंटे इंतजार करना पड़ा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.