Ragging: हल्द्वानी मेडिकल कालेज में फिर रैगिंग, मैस में सीनियर्स ने दिखाया रौब; 3 छात्रों को हॉस्‍टल से निकाला

Ragging राजकीय मेडिकल कालेज हल्द्वानी तीन महीने बाद फिर से रैगिंग का मामला सामने आया है। मैस में सीनियर छात्रों ने जूनियर पर अभद्रता की। तीन सीनियर छात्रों को छह महीने के लिए हॉस्टल से निकाल दिया है।