Move to Jagran APP

रुद्रपुर में चकबंदी अधिकारी का पेशकार रिश्वत लेते गिरफ्तार, संलिप्त अधिकारियों की भी होगी जांच

Peshkar Anand Arrested For Taking Bribe विजिलेंस टीम ने रुद्रपुर में चकबंदी अधिकारी सुभाष गुप्ता के पेशकार आनंद को विरासत पर नाम चढ़ाने के एवज में तीन हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। विजिलेंस टीम आरोपित को एकांत में ले जाकर पूछताछ कर रही है।

By Skand ShuklaEdited By: Published: Wed, 10 Aug 2022 02:46 PM (IST)Updated: Wed, 10 Aug 2022 02:46 PM (IST)
रुद्रपुर में चकबंदी अधिकारी का पेशकार रिश्वत लेते गिरफ्तार, संलिप्त अधिकारियों की भी होगी जांच
विजिलेंस टीम ने रुद्रपुर में चकबंदी अधिकारी सुभाष गुप्ता के पेशकार आनंद को घूस लेते गिरफ्तार किया।

रुद्रपुर, जागरण संवाददाता : जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : दाखिल खारिज की फाइल आगे बढ़ाने के नाम पर तीन हजार की रिश्वत मांगने वाले चकबंदी अधिकारी (consolidation officer Rudrapur) के पेशकार को विजिलेंस की टीम ने रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया है। अचानक हुई इस कार्रवाई से चकबंदी कार्यालय में हड़कंप मचा रहा। बाद में विजिलेंस टीम ने आरोपित के खिलाफ हल्द्वानी कार्यालय में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

loksabha election banner

नईम खान ने विजिलेंस में की थी शिकायत

एसपी विजिलेंस प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि खटीमा वार्ड नंबर सात निवासी नईम खान पुत्र नियाजुद्दीन खान ने 22 जुलाई को 1064 एप पर शिकायत दर्ज की थी। जिसके बाद आठ अगस्त को पुलिस अधीक्षक, सतर्कता अधिष्ठान, नैनीताल सेक्टर, हल्द्वानी के कार्यालय में आकर एक शिकायती पत्र दिया था।

पेशकार आनंद चन्द ने मांगा था रिश्वत

नईम का आरोप था कि उसकी पत्नी के नाम से भूखंड खरीदा था। उसकी दाखिल खारिज की फाइल चकबंदी कार्यालय रुद्रपुर में है। जहां दाखिल खारिज की फाइल आगे बढ़ाने के लिए चकबंदी अधिकारी के पेशकार आनंद चन्द (Peshkar Anand Chand) 3000 रुपये की रिश्वत मांग रहे है। इस पर आरोपों की जांच की गई जो सही पाए गए।

रिश्वत लेते रंगेहाथ पेशकार गिरफ्तार

बुधवार को पुलिस उपाधीक्षक अनिल सिंह मनराल तथा निरीक्षक चंचल शर्मा की अगुवाई में ट्रैप टीम का गठन किया गया। टीम ने आरोपित प्रभारी पेशकार आनंद चंद पुत्र वीजा राम निवासी बंडीया किच्छा को तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया। मामले में आरोपित आनंद चन्द के विरूद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (संशोधित 2018) का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

संलिप्त अन्य अधिकारियों की भी होगी जांच

एसपी विजिलेंस प्रहलाद नाराणा मीणा ने बताया कि इस मामले में संलिप्त अन्य अधिकारियों की की भी जांच की जा रही है। विवेचना निरीक्षक मनोहर सिंह दसौनी को दी गई है। टीम को पांच हजार का इनाम देने की घाेषणा की है।

सितारगंज में लेखपाल हुआ था गिरफ्तार

23 जिले को ऊधमसिंहनगर जिले सितारगंज में हल्द्वानी विजिलेंस टीम (Haldwani Vigilance) ने सितारगंज तहसील के बंदोवस्त विभाग में तैनात लेखपाल अशरफ अली को नौ हजार घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था।

सितारगंज गांव बिज्टी पटिया निवासी सुखदेव सिंह पुत्र करनैल सिंह ने भ्रष्टाचार से सम्बधित शिकायत एप पर दर्ज कराई थी। इसके साथ ही 22 जुलाई को सुखदेव सिंह ने सतर्कता अधिष्ठान के एसपी को शिकायती पत्र भी दिया था।

पीड़ित सुखदेव सिंह ने आरोप लगाया कि उसकी भूमि की दाखिल-खारिज बंदोवस्त विभाग में होनी है। बंदोवस्त विभाग में तैनात लेखपाल अशरफ अली दाखिल-खारिज की रिपोर्ट लगाने के एवज में 15 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है। जबकि दाखिल-खारिज के लिए कोई पैसा नहीं लगता है।

पीड़ित सुखदेव सिंह ने आरोपित लेखपाल अशरफ अली (Lekhpal Ashraf Ali) को 18 जुलाई को 6000 रुपये भी दे दिए हैं। शेष धनराशि नहीं दिए जाने पर आरोपित लेखपाल उसका कार्य नहीं कर रहा है। जिसके बाद सतर्कता विभाग ने गोपनीय जांच शुरू कर दी थी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.