Move to Jagran APP

सड़क पर झगडऩा व बगैर मास्क घूमना पड़ा भारी, मुखानी-बनभूलपुरा थाने में 33 पर मुकदमा

लॉकडाउन उल्लंघन व सड़क पर हंगामा खड़ा करने पर पुलिस ने 33 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

By Skand ShuklaEdited By: Published: Mon, 11 May 2020 07:08 PM (IST)Updated: Mon, 11 May 2020 07:08 PM (IST)
सड़क पर झगडऩा व बगैर मास्क घूमना पड़ा भारी, मुखानी-बनभूलपुरा थाने में 33 पर मुकदमा
सड़क पर झगडऩा व बगैर मास्क घूमना पड़ा भारी, मुखानी-बनभूलपुरा थाने में 33 पर मुकदमा

हल्द्वानी, जेएनएन : लॉकडाउन उल्लंघन व सड़क पर हंगामा खड़ा करने पर पुलिस ने 33 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बनभूलपुरा थाने में 27 और मुखानी में छह लोगों पर कार्रवाई की गई।

loksabha election banner

एसओ सुशील कुमार ने बताया कि चेकिंग के दौरान गांधीनगर निवासी रंजना, राज, बबलू, ङ्क्षरकू, मनीष, सोम, हेम कुमार, प्रद्युमन, अरुण सागर, कन्नू, सोनू पाल, विजय पाल, आदर्श, पंडित, रवि, कमल सोनकर व पांच अज्ञात आपस में झगड़ रहे थे। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं, तुकमान नामक युवक चार अन्य साथियों संग बेवजह रजा गेट पर घूम रहा था। इधर, एसओ मुखानी भगवान सिंह महर ने बताया कि गिरीश चंद्र जोशी, राजवीर कश्यप व सागर, अमर कश्यप, भुवन सिंह बजेठा और संगीत वर्मा बगैर मास्क घूम रहे थे। पुलिस के समझाने पर बहस करने लगे। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

स्मैक संग पकड़ा युवक

मुखानी एसओ भगवान सिंह महर ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर स्मैक तस्कर विक्रम नगरकोटी उर्फ विक्की निवासी मल्ला फतेहपुर को गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी में उसके पास से 4.50 ग्राम माल बरामद हुआ। एनडीपीएस व लॉकडाउन के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

थानों में नप रहा तापमान

संक्रमण से सुरक्षा को लेकर सभी थानों व पुलिस बहुद्देश्यीय भवन में अब लोगों का अब टेंपरेचर भी नापा जा रहा है। बनभूलपुरा, कोतवाली व पुलिस बहुद्देश्यीय भवन में आने-जाने वाले जवानों को सेनिटाइजर देने के साथ थर्मल स्कैनर के जरिये तापमान भी चेक किया गया।

यह भी पढें 

आंधी-पानी से पेड़ उखड़े, दीवार गिरी; हादसे में तीन लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर 

कुविवि के छात्र रहे डॉ एनके जोशी अब वहीं के कुलपति बने, जागरण से बाेले- वन रैंकिंग पर लाऊंगा 

जागरण के वेबिनार में उत्तराखंड के उद्यमियों ने कहा-टैक्स में छूट मिले और सस्ता हो कर्ज 

लेफ्टिनेंट कर्नल नीलेश कपिल का पार्थिव शरीर पहुंचा रामनगर, बेटे और बेटी ने दिया कंधा  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.