Move to Jagran APP

10वीं पास नौजवानों के लिए अ‌र्द्ध सैनिक बलों में भर्ती का मौका

केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में कांस्टेबल के लिए देशभर में 54953 रिक्त पदों पर भर्ती होगी।

By Edited By: Published: Wed, 15 Aug 2018 01:00 PM (IST)Updated: Thu, 16 Aug 2018 08:55 AM (IST)
10वीं पास नौजवानों के लिए अ‌र्द्ध सैनिक बलों में भर्ती का मौका
10वीं पास नौजवानों के लिए अ‌र्द्ध सैनिक बलों में भर्ती का मौका
जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में कांस्टेबल के लिए देशभर में 54953 रिक्त पदों पर भर्ती होने जा रहा है। कुमाऊं मंडल के 10वीं पास नौजवान इन भर्तियों में हिस्सा लेकर अर्ध सैनिक बलों से जुड़ सकते हैं। भर्ती में मंडल के नौजवानों के लिए कोटा निर्धारित रहेगा। कुमाऊं के नौजवानों के लिए भर्ती सीआरपीएफ गु्रप केंद्र काठगोदाम में आयोजित की जाएगी। सीआरपीएफ के डीआइजी प्रदीप चंद्रा ने बताया कि भारत सरकार के गृह मंत्रालय की ओर से कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) के माध्मम से भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं। ऑनलाइन आवेदन फार्म भरने की तिथि 17 अगस्त से 17 सितंबर तक है। एसएससी के जरिये जिन कांस्टेबलों की भर्ती की जाएगी, उन्हें आइटीबीपी, बीएसएफ, सीआइएसएफ, सीआरपीएफ, एसएसबी, असम राइफल्स, एनआइए और एसएसएफ में नियुक्ति दी जाएगी। शैक्षिक योग्यता - 10वीं पास आयु सीमा - 1/8/2018 को 18 से 23 वर्ष आवेदन फीस - सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 100 रुपये विशेष छूट - महिलाओं, अनूसूचित जाति-जनजाति व पूर्व सैनिक के लिए आवेदन फीस नहीं चयन की प्रक्रिया - ऑनलाइन परीक्षा, शारीरिक दक्षता-मापदंड, चिकित्सा परीक्षण कोई परेशानी हो तो करें संपर्क डीआइजी प्रदीप चंद्रा ने बताया कि ऑनलाइन फार्म भरने व परीक्षा की जानकारी के लिए गु्रप केंद्र में सुविधा केंद्र खोला गया है। यदि किसी आवेदक को असुविधा होती है तो वह 17 अगस्त से सुबह 9:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक संपर्क कर सकता है। पिथौरागढ़ में खुलेगी सेना भर्ती पिथौरागढ़ के लोगों के लिए भी इस साल सेना भर्ती खुलेगी। इसके लिए जल्द ऑनलाइन आवेदन शुरू होने वाला है।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.