Move to Jagran APP

सुविधा व समय बचत के कारण ऑनलाइन बैंकिंग में बढ़ रहा युवाओं का भरोसा nainital news

बदलते समय के साथ कदमताल करती युवा पीढ़ी ऑनलाइन बैंकिंग को लेकर जागरूक हो रही है। शहर में रहने वाले लोगों में ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल करने का चलन बढ़ा है।

By Skand ShuklaEdited By: Published: Fri, 13 Dec 2019 11:59 AM (IST)Updated: Fri, 13 Dec 2019 11:59 AM (IST)
सुविधा व समय बचत के कारण ऑनलाइन बैंकिंग में बढ़ रहा युवाओं का भरोसा nainital news
सुविधा व समय बचत के कारण ऑनलाइन बैंकिंग में बढ़ रहा युवाओं का भरोसा nainital news

हल्द्वानी, जेएनएन : बदलते समय के साथ कदमताल करती युवा पीढ़ी ऑनलाइन बैंकिंग को लेकर जागरूक हो रही है। शहर में रहने वाले लोगों में ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल करने का चलन बढ़ा है। स्टूडेंट्स के साथ ही नौकरीपेशा लोग समय की बचत के साथ दूसरी परेशानियों से बचने के लिए ऑनलाइन लेनदेन को प्राथमिकता दे रहे हैं। पिछले कुछ समय में सरकार के साथ ही बैंकों का ऑनलाइन बैंकिंग की तरफ अधिक जोर रहा हैं। कई लोग घर के बुजुर्गों को भी ऑनलाइन के तौर-तरीके समझा रहे हैं। इससे पैसे निकालने के लिए बैंक आने-जाने की जरूरत नहीं रहती। बैंकिंग लेनदेन के साथ-साथ बिजली, पानी जैसे बिलों के भुगतान के लिए ऑनलाइन बैंकिंग उपयोगी साबित हो रही है। बैंक अधिकारी करते हैं कि लोगों का ऑनलाइन बैंकिंग की तरफ जागरूक होना अच्छा संकेत है।

loksabha election banner

ऑनलाइन ही मिल रहे हैं पेमेंट

अवनीश राजपाल, इलेक्ट्रानिक कारोबारी का इस बारे में कहना है कि ऑनलाइन बैंकिंग सुरक्षित हैं। खरीदारी के लिए आने वाले अधिकांश लोग ऑनलाइन बैंकिंग को प्राथमिकता देते हैं। मैं खुद ऑनलाइन बैंकिंग करता हूं।  वहीं विवेक पांडे, जन औषधि केंद्र संचालक ने बताया कि युवा पीढ़ी ऑनलाइन बैंकिंग की तरफ अवेयर हुई है। स्टोर पर आने वाले दस युवाओं में सात से आठ कस्टमर ऑनलाइन एप के जरिये भुगतान करते हैं।

सुरक्षित है ऑनलाइन बैंकिंग

पराग जैन, मुख्य शाखा प्रबंधक पीएनबी  ने बताया कि ऑनलाइन बैंकिंग के लिए कई एप आ चुकी हैं। ग्राहक को बैंकों की आधिकारिक एप के अलावा विश्वसनीय एप के जरिये ही ऑनलाइन लेनदेन करना चाहिए। ग्राहक जागरूक है तो ऑनलाइन बैंकिंग काफी सहज व सुरक्षित है।

ऑनलाइन बैंकिंग के लिए सावधानी जरूरी

  • स्मार्टफोन का ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट रखें
  • नियमित रूप से पासवर्ड बदलें
  • मोबाइल नोटिफिकेशन ऑन रखें
  • असली एंटी वायरस सॉफ्टवेयर यूज करें
  • पब्लिक वाई-फाई के इस्तेमाल से बचें
  • वीपीएन सॉफ्टवेयर का प्रयोग करें
  • मेलर्स के जरिये नेट बैंकिंग अकाउंट में लॉग इन न करें
  • सायबर कैफे या पब्लिक कंप्यूटर का यूज न करें
  • अपना एकाउंट रेगुलर चेक करें

यह भी पढ़ें : वीरप्पन के एनकाउंटर में शामिल अफसर सुरेश जे से मिलेंगे वनकर्मियाें को टिप्स

यह भी पढ़ें : एक साल बाद एरीज को मिला स्थायी निदेशक, वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. दीपांकर बनर्जी ने संभाला पद


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.