Move to Jagran APP

नैनीताल जिले में 587 मतदान केंद्र, इनमें एक तिहाई संवेदनशील

निर्वाचन विभाग चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गया है।

By JagranEdited By: Published: Tue, 26 Mar 2019 06:31 AM (IST)Updated: Thu, 28 Mar 2019 06:33 AM (IST)
नैनीताल जिले में 587 मतदान केंद्र, इनमें एक तिहाई संवेदनशील
नैनीताल जिले में 587 मतदान केंद्र, इनमें एक तिहाई संवेदनशील

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : निर्वाचन विभाग चुनाव की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुट गया है। नैनीताल जिले की छह विधानसभा सीटों में 587 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनके भीतर 943 बूथ होंगे। एक तिहाई मतदान केंद्रों को संवेदनशील व अतिसंवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। ऐसे केंद्रों पर सुरक्षा के अतिरिक्त उपाय किए जाएंगे।

loksabha election banner

निर्वाचन विभाग ने संवेदनशील केंद्रों के लिए क्षेत्र में पुराने आपराधिक रिकार्ड, आचार संहिता के उल्लंघन, घनी आबादी, मिलीजुली आबादी आदि को आधार बनाया है। दो दलों के लोगों के बीच राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता इसकी प्रमुख वजह है। जिले में सर्वाधिक 143 मतदान केंद्र भीमताल विधानसभा क्षेत्र में हैं। वहीं, हल्द्वानी ब्लॉक में सबसे कम 44 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। हल्द्वानी विधानसभा क्षेत्र में एक मतदान केंद्र ऐसा है जहां 8 बूथ बनाए गए हैं। जिले में सात बूथ वाले मतदान केंद्रों की संख्या तीन, छह बूथ वाले पांच, पांच बूथ वाले नौ मतदान केंद्र हैं। चार बूथों वाले मतदान केंद्र 22, तीन बूथों वाले 47 व दो बूथ वाले 110 मतदान केंद्र हैं। एकल बूथ वाले मतदान केंद्रों की संख्या 390 है।

:::::::::::::::::::::::

नैनीताल जिले में विधानसभावार मतदान केंद्रों का ब्यौरा

विधानसभा मतदान केंद्र संवेदनशील अतिसंवेदनशील

लालकुआं 75 28 12

भीमताल 143 9 7

नैनीताल 125 27 5

हल्द्वानी 44 8 26

कालाढूंगी 110 22 15

रामनगर 90 10 17

योग 587 104 82 हर बूथ पर होगी पुलिस कर्मी की मौजूदगी

कुमाऊं परिक्षेत्र में लोकसभा निर्वाचन शांतिपूर्ण निपटाने के लिए पुलिस महकमे ने कमर कस ली है। विभिन्न प्रत्याशियों के नामांकन के बाद अब बूथों की संवेदनशीलता का चिह्नीकरण किया जा रहा है। मंडल में 14 कंपनी केंद्रीय सुरक्षा बल पहुंच चुके हैं। प्रत्येक बूथ पर पुलिस कर्मी की मौजूदगी सुनिश्चित की जाएगी। होम गार्ड भी जल्द उपलब्ध होंगे।

डीआइजी अजय जोशी ने सोमवार को बताया कि अ‌र्द्धसैनिक बलों की तीन कंपनियां नैनीताल, पांच कंपनी ऊधमसिंह नगर, दो-दो कंपनिया अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ तथा एक-एक कंपनी चंपावत, बागेश्वर पहुंच चुकी है। पीएसी के साथ ही होमगार्ड भी तैनात किए जाएंगे। डीआइजी ने कहा कि राजस्व पुलिस क्षेत्र के बूथों पर भी हर हाल में पुलिस कर्मी की मौजूदगी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बताया कि कुमाऊं में 70 फीसद लाइसेंसी शस्त्र जमा हो चुके हैं। गुंडा तत्वों पर भी कार्रवाई की जा रही है। मतगणना से पहले अंतरराष्ट्रीय व यूपी से सटी सीमा सील कर दी जाएगी। शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव में खलल डालने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.