Move to Jagran APP

कुमाऊं विश्वविद्यालय के कॉलेजों में अब दो फीसद खेल कोटा NAINITAL NEWS

कुमाऊं विवि ने करीब ढाई दशक बाद खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के मकसद से एडमिशन में दो फीसद सीटें खिलाडिय़ों के लिए आरक्षित करने का फैसला कर लिया है।

By Skand ShuklaEdited By: Published: Sat, 03 Aug 2019 01:34 PM (IST)Updated: Sat, 03 Aug 2019 07:46 PM (IST)
कुमाऊं विश्वविद्यालय के कॉलेजों में अब दो फीसद खेल कोटा NAINITAL NEWS
कुमाऊं विश्वविद्यालय के कॉलेजों में अब दो फीसद खेल कोटा NAINITAL NEWS

नैनीताल, जेएनएन : भले ही हाई कोर्ट ने सरकारी सेवाओं में खेल प्रतिभाओं को आरक्षण निरस्त कर दिया हो, लेकिन अब कुमाऊं विवि ने करीब ढाई दशक बाद खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के मकसद से एडमिशन में दो फीसद सीटें खिलाडिय़ों के लिए आरक्षित करने का फैसला कर लिया है। कुलपति प्रो. केएस राणा ने इस आरक्षण को लागू करने से पहले प्रशासनिक व कानूनी स्तर पर तमाम पहलुओं के अध्ययन के लिए एक कमेटी का गठन किया है। कमेटी की रिपोर्ट 14 अगस्त को कुमाऊं विवि कार्यपरिषद की बैठक में पारित कर शासन को भेजा जाएगा।

loksabha election banner

कुमाऊं विवि क्रीड़ा परिषद की बैठक में कुलपति प्रो. केएस राणा ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन दिया जाना जरूरी है। उन्होंने खिलाडिय़ों के डीए में भी वृद्धि कर तीन सौ किए जाने की जानकारी भी दी। इस दौरान विभिन्न अंतर महाविद्यालय खेल प्रतियोगिताओं की जिम्मेदारी कॉलेजों को सौंपी गई जबकि अंतर महाविद्यालय-अंतर विवि खेल प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने पर पीजी कॉलेज पिथौरागढ़ को कुलपति ट्रॉफी प्रदान की गई। जबकि रुद्रपुर कॉलेज दूसरे व एमबी कॉलेज हल्द्वानी तीसरे नंबर पर रहा। जबकि बॉक्सिंग में कांस्य पदक विजेता पिथौरागढ़ की बबिता बसेड़ा, गायत्री कन्याल, मोहन सिंह सैनी के अलावा ड्रोप रोबॉल, मिनी गोल्फ में पदक विजेता खिलाडिय़ों कुल 47 को पुरस्कृत किया गया। बैठक का संचालन करते क्रीड़ाधिकारी डॉ. नागेंद्र  शर्मा व डॉ. महेंद्र राणा ने खेल प्रतियोगिताओं की रिपोर्ट पेश की। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. महेश कुमार, अल्मोड़ा परिसर निदेशक प्रो. आरएस पथनी, कार्य परिषद सदस्य डॉ.  प्रकाश पांडे, डीएसडब्लू प्रो पीएस बिष्टï व डॉ. प्रवीण बिष्टï, रुद्रपुर के प्राचार्य डॉ. गंगा सिंह बिष्टï, पिथौरागढ़ के डॉ डीएस पांगती, टनकपुर की डॉ. जी प्रकाश, लोहाघाट के डॉ. सुशील गुरुरानी, बेरीनाग के डॉ. एसडी संूठा, डॉ. हेमा प्रसाद, डॉ. कमला जोशी, डॉ. एमसी पांडे, डॉ. कमल पांडे, प्रो. एसपीएस बिष्टï, डॉ. चनर राम, डॉ. मनीषा तिवारी, डॉ. प्रकाश लखेड़ा, लियाकत अली, पुष्कर बिष्टï, जीएस भंडारी, रुचि साह, ममता मेलकानी, अनिल सिंह, लोकेश पांडे आदि थे।

रोहित, नीमा व चंद्रकला को कुलपति मेडल

कुमाऊं विवि की खेल प्रतियोगिताओं में ओवरऑल बेहतरीन प्रदर्शन करने पर रामनगर के रोहित, रुद्रपुर की नीमा गोस्वामी व पिथौरागढ़ की चंद्रकला भट्ट को कुलपति पदक प्रदान किया गया। क्रीड़ाधिकारी डॉ. शर्मा के अनुसार पिथौरागढ़ कॉलेज ने सर्वाधिक 71 अंक, रुद्रपुर ने 56 व हल्द्वानी ने 52 व डीएसबी ने 24 अंक अर्जित कर चौथा स्थान प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें : नई नीति : कॉलेज की संबद्धता व संविदा नियुक्ति होगी समाप्त NAINITAL NEWS

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.