Move to Jagran APP

नए वाहनों का रजिस्ट्रेशन नंधौर में होगा, चार गेटों पर ऑनलाइन लॉटरी के तहत होंगे पंजीकरण

वन निगम नंधौर नदी में नए वाहनों का पंजीकरण करने जा रहा है। ऑनलाइन लॉटरी प्रक्रिया के तहत यह प्रक्रिया संपन्न होगी। कुल 186 रजिस्ट्रेशन होंगे।

By Skand ShuklaEdited By: Published: Sat, 20 Apr 2019 10:28 AM (IST)Updated: Sat, 20 Apr 2019 10:28 AM (IST)
नए वाहनों का रजिस्ट्रेशन नंधौर में होगा, चार गेटों पर ऑनलाइन लॉटरी के तहत होंगे पंजीकरण
नए वाहनों का रजिस्ट्रेशन नंधौर में होगा, चार गेटों पर ऑनलाइन लॉटरी के तहत होंगे पंजीकरण

हल्द्वानी, जेएनएन : वन निगम नंधौर नदी में नए वाहनों का पंजीकरण करने जा रहा है। ऑनलाइन लॉटरी प्रक्रिया के तहत यह प्रक्रिया संपन्न होगी। कुल 186 रजिस्ट्रेशन होंगे। अब तक 2141 वाहनस्वामी आवेदन कर चुके हैं। 25 अप्रैल तक यह प्रक्रिया पूरी होगी।

loksabha election banner

दो साल पहले नंधौर को दस साल की खनन लीज मिली थी। जनपद नैनीताल में शामिल चार खनन गेटों पर अधिकतम 2320 वाहन संचालित हो सकते हैं, जबकि उकरौली में खुला गेट ऊधमसिंह नगर जिले में आता है। वन निगम के मुताबिक, पूर्व में वाहनों व उपखनिज की मात्रा का सर्वे करने पर देखा गया कि कई गेटों पर नए वाहन चल सकते हैं, जिस वजह से दोबारा पंजीकरण कराए जा रहे हैं। रजिस्ट्रेशन को लेकर आरक्षण तय किया गया है। इसके तहत 40 प्रतिशत तहसील हल्द्वानी, जिसमें चोरगलिया भी शामिल है, 30 प्रतिशत शेष जनपद व 30 प्रतिशत उत्तराखंड के अन्य जनपदों के वाहनस्वामियों के लिए रिजर्व रखा गया है। खनन समिति से मंजूरी मिलते ही ऑनलाइन लॉटरी निकलवाई जाएगी। 

नंधौर के चार गेटों में चलेंगे नए वाहन  

प्रेम सिंह बोरा, डीएलएम नंधौर ने बताया कि 186 नए वाहन नंधौर के चार गेटों पर चलेंगे। ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत यह काम होगा। इससे रजिस्ट्रेशन को लेकर पारदर्शिता बनी रहेगी।

उकरौली में पहली बार ऐसे हुआ रजिस्ट्रेशन

दो माह पूर्व नंधौर के सितारगंज स्थित उकरौली गेट पर छह सौ वाहनों का पहली बार रजिस्टे्रशन किया गया था। तब पहली बार डीएम यूएसनगर की मौजूदगी में ऑनलाइन सिस्टम अपनाया गया। हालांकि उस प्रक्रिया में सवाल इस वजह से खड़े हो गए, क्योंकि कई वाहनस्वामी नंबर आने के बाद भी दस्तावेज सत्यापित कर नहीं पहुंचे।

यह भी पढ़ें : रिश्वत लेते बिजली विभाग का जेई गिरफ्तार, नौ हजार फीस वाले कनेक्‍शन के लिए मांगे थे 39 हजार

यह भी पढ़ें : विदेशी युवती के चक्‍कर में मंदिर से भगाए गए बाबा ने मंदिर में रहले वाली माई पर किया हमला


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.