Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौन रहकर धरने पर बैठे एनडी, बोले केंद्र व राज्य सरकार करे बजट की व्यवस्था

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Mon, 12 Dec 2016 06:35 AM (IST)

    यूपी व उत्तराखंड के पूर्व सीएम एनडी तिवारी ने उपनल कर्मियों के धरने को समर्थन दिया। इस दौरान वह चार घंटे मौन रहकर धरने पर भी बैठे। ...और पढ़ें

    Hero Image

    हल्द्वानी, [जेएनएन]: उपनल कर्मियों के धरने को समर्थन देने के लिए शनिवार को उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के पूर्व सीएम एनडी तिवारी बुद्ध पार्क तिकोनिया पहुंच गए। चार घंटे तक मौन रहकर धरने पर बैठे और फिर कर्मचारियों को संबोधित करते हुए मांगों को जायज ठहराया। कहा केंद्र व राज्य सरकार बजट की व्यवस्था करे।

    एनडी ने कहा कि मैं कर्मचारियों के साथ हूं। सभी कर्मचारियों को मेरा आशीर्वाद भी है। सरकार द्वारा की जा रही उपेक्षा को लेकर जब पत्रकारों ने सवाल उठाया तो रोहित शेखर ने अपने पिता के कान में सुनाया और फिर एनडी बोले, हरीश रावत मेरे छोटे भाई हैं। कर्मचारियों की मांगें मानी जानी चाहिए। एनडी दोपहर सवा 12 बजे से सायं चार बजे तक मुंह पर रुमाल बांधकर पत्नी उज्ज्वला तिवारी, बेटे रोहित के साथ धरने पर बैठे रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें:-उत्तराखंड में बड़ा गुल खिलाएगा एनडी तिवारी का भाजपा कनेक्शन!
    रोहित ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं सीएम हरीश रावत को सीधे चुनौती देता हूं। अगर उन्हें मुझे व पिता को सम्मान देना है तो पहले इन कर्मचारियों के हित में सोचें। कर्मचारियों को विभागीय संविदा पर नियुक्त करें। रोहित ने कहा कि इनके अलावा रोडवेज कर्मचारी व अन्य कर्मचारी भी हड़ताल पर हैं। उनकी मांगें नहीं मानी जा रही हैं। राज्य सरकार उनकी उपेक्षा कर रही है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चाहे सड़क पर उतरना पड़े। इस दौरान उपनल कर्मचारी संघ के नीरज हेडिय़ा ने कहा कि उनकी मांगों पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है।

    पढ़ें-उत्तराखंड के चार पूर्व सीएम पर 60 लाख का बिजली बकाया
    कूड़े का ढेर बना एसटीएच
    उपनल कर्मचारियों में सबसे अधिक एसटीएच से हैं। इसकी वजह से 19 दिन से अस्पताल की व्यवस्था चरमरा गई है। रोहित शेखर ने कहा कि हड़ताल से अस्पताल कूड़े का ढेर बन गया है।

    पढ़ें:-सामान को वापस करने की सूची से एनडी तिवारी आहत