Move to Jagran APP

मां नंदा-सुनंदा के डोला भ्रमण में उमड़ा आस्था का सैलाब

श्रीराम सेवक सभा के शताब्दी वर्ष में आयोजित नंदा देवी महोत्सव में उमड़ा आस्था का सैलाब।

By JagranEdited By: Published: Wed, 19 Sep 2018 11:24 PM (IST)Updated: Wed, 19 Sep 2018 11:24 PM (IST)
मां नंदा-सुनंदा के डोला भ्रमण में उमड़ा आस्था का सैलाब
मां नंदा-सुनंदा के डोला भ्रमण में उमड़ा आस्था का सैलाब

जागरण संवाददाता, नैनीताल : श्रीराम सेवक सभा के शताब्दी वर्ष में आयोजित नंदा देवी महोत्सव में मां नंदा-सुनंदा के डोला भ्रमण में सड़क पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। इस दौरान सड़क के दोनों ओर खड़े श्रद्धालुओं ने डोले में फूल-अक्षत चढ़ाकर मां की पूजा अर्चना की। मां के जयकारे के साथ निकली शोभा यात्रा में हजारों भक्त शामिल हुए। इस दौरान करीब 30 हजार भक्त जुटे। विदाई के पलों में तमाम महिलाओं की आंखें नम थी।

loksabha election banner

बुधवार सुबह से ही आचार्य भगवती प्रसाद जोशी, जगदीश लोहनी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ नयना देवी मंदिर में पूजा अर्चना कराई। इसमें यजमान नयना देवी ट्रस्ट अध्यक्ष राजीव लोचन साह व अमन बजाज सपत्‍‌नीक शामिल थे। करीब सवा 12 बजे मंदिर से मां नंदा सुनंदा के डोला भ्रमण नगर भ्रमण को मंदिर से निकला। सबसे आगे युवाओं की टोली जयकारा करते हुए निशान लेकर आगे बढ़ रही थी तो उसके पीछे ढोल दमाऊ की थाप व मशकबीन की धुन पर नृत्य करते छोलिया कलाकार नृत्य करते चल रहे थे। उसके पीछे मां नंदा-सुनंदा का डोला, जिसमें कंधा लगाने के लिए भक्तों में होड़ लगी थी।

ठीक 12:50 बजे डोला मल्लीताल रिक्शा स्टेंड के समीप पहुंचा तो सीआरएसटी रोड, जन सुविधाएं, पुलिस चौकी, पंत पार्क में पहले से जमा हजारों भक्तों ने मां के जयकारे से पूरा वातावरण नंदामय हो गया। जैसे जैसे डोला परंपरागत रास्ते से आगे बढ़ता रहा, भक्जों में जोश बढ़ता गया तो विदाई के पल भी भावुक होते गए। लोअर माल रोड से डोला निकला तो पुलिस की ओर से कतारबद्ध होकर भीड़ नियंत्रित की गई। तल्लीताल बाजार, धर्मशाला से फिर तल्लीताल डांठ , माल रोड, मल्लीताल, डोला चीना बाबा मंदिर, श्रीराम सेवक सभा भवन, गाड़ी पड़ाव मस्जिद तिराहा से होते हुए शाम को पाषाण देवी मंदिर के समीप मूर्तियों का झील में विसर्जन किया गया।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, पूर्व सांसद बलराज पासी, पूर्व विधायक डॉ एनएस जंतवाल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सतीश नैनवाल, आयोजक अध्यक्ष मनोज साह, राजेंद्र साह, पूर्व पालिकाध्यक्ष मुकेश जोशी, मनोज जोशी, गिरीश जोशी, विमल चौधरी, राजेंद्र बजेठा, मोहित सनवाल, कमलेश ढौंडियाल, भीम सिंह कार्की, हिमांशु जोशी, विमल साह, भुवन बिष्ट, अनिल बिनवाल, प्रकाश पाण्डे, जीएल साह, भुवन नेगी, जगदीश बवाड़ी, डॉ मनोज बिष्ट समेत अन्य व्यवस्थाओं में जुटे रहे। शिया समुदाय ने बांटा पानी

नैनीताल : डोला भ्रमण के दौरान तल्लीताल दर्शनघर पार्क पर सिया समुदाय की ओर से मां के भक्तों को बोतलबंद पानी बांटकर सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल कायम की गई। मोहर्रम की तैयारियों के बीच सिया समुदाय के लोग पहुंचे थे। इसमें मंजूर हुसैन, एहसान खान, फरमान खान, सादिक रजा खान, मुस्तान खान, गुड्डू खान, जफर जैदी, अनवर रजा, हसन रजा, राजा खान, सरवर खान, मुजफ्फर अली, रेशमा खान आदि थे। कलाकारों ने जमाया रंग

नैनीताल : डोला भ्रमण के दौरान राधा कृष्ण, महाकाली, शिव पार्वती की झांकी आकर्षण का केंद्र रही जबकि इस बार विद्यालयों की झांकी ना होना लोगों को खासा अखरा। नगर भ्रमण के दौरान समाजसेवी डॉ सरस्वती खेतवाल, ममता रावत, सुमन साह व अन्य द्वारा वाहन से प्रसाद बांटा गया। जबकि भगत राम एंड पार्टी दशौली, भुवन राम दास पार्टी जागेश्वर, मोहन राम दास पार्टी बागेश्वर, गोपाल राम पार्टी झांकरसैम के कलाकारों ने ढोल दमाऊ की थाप पर नृत्य कर लोक संस्कृति को जीवंत किया। सुरक्षा के कड़े इंतजाम

नैनीताल : डोले के नगर भ्रमण के दौरान सुरक्षा व ट्रैफिक के लिए व्यापक इंतजाम किए गए थे। एसपी सिटी हरीश सती, सीओ सिटी विजय थापा, कोतवाल विपिन पंत, एसओ भीमताल प्रमोद पाठक, मुक्तेश्वर एसओ कैलाश जोशी, एसएसआइ बीसी मासीवाल, एसआइ पूरन सिंह मर्तोलिया, दीपक बिष्ट, सोनू समेत तमाम पुलिस व पीएसी कर्मचारी मुस्तैद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.