Move to Jagran APP

Nainital Top News: पढ़िए नैनीताल की दिनभर की चुनिंदा खबरें बस एक क्लिक में

उत्तराखंड में बारिश से जनजीवन प्रभावित है। कई मार्ग मलबे से बाधित हैं। अादि कैलास यात्रा दल रोका गया है। वहीं बाहुबली डंपी की भूमि के पिलर प्रशासन ने हटवा दिए हैं। लालकुुंआ में रेलवे ने अतिक्रमण हटाने का नोटिस चस्पा किया है। पढ़िए ऐसे ही प्रमुख खबरें विस्तार से

By Prashant MishraEdited By: Published: Thu, 30 Jun 2022 09:52 PM (IST)Updated: Thu, 30 Jun 2022 09:52 PM (IST)
Nainital Top News: पढ़िए नैनीताल की दिनभर की चुनिंदा खबरें बस एक क्लिक में
पढ़िए नैनीताल की खास खबरें एक साथ

खराब मौसम के चलते इनर लाइन परमिट पर रोक, आदि कैलास का यात्रा दल रुका, चीन सीमा का संपर्क भी कटा

loksabha election banner

पिथौरागढ़ : उत्तराखंड में पिछले हफ़्ते से मौसम खराब है। मौसम विभाग ने भी चेतावनी जारी की थी। प्रदेश में कई मार्गों पर मलबा व पत्थर गिरने से आवागमन बाधित हैं। नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। इस पर शासन ने चीन सीमा तक जाने वाले मार्ग के बंद होने से उच्च हिमालय जाने के लिए इनर लाइन परमिट पर तीन दिन के लिए रोक लगा दी है। आदि कैलास यात्रा पर जा रहा दल धारचूला में ही रोका गया है। पढ़िए खबर विस्तार से

हटाए गए बाहुबली डंपी की जमीन पर लगे पिलर, प्रशासन ने दिए सीमांकन के आदेश

रानीखेत (अल्मोड़ा) : सिवाल मटियाली (ताड़ीखेत ब्लाक) में ग्रामीणों की नापभूमि पर अवैध कब्जे के मामले में प्रशासन हरकत में आ गया है। उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता अकबर अहमद डंपी के लोगों ने जमीन की घेराबंदी के लिए जो पिलर लगाए गए थे, तत्काल प्रभाव से हटवा दिए गए हैं। पढ़िए खबर विस्तार से

हवाला रुपयों के मामले में अमेनिटी स्कूल मालिक के घर पहुंची आइटी टीम, की पूछताछ

रुद्रपुर : रुद्रपुर से दिल्ली ले जाए जा रहे दो करोड़ रुपये बरामदगी के मामले में इनकम टैक्स हल्द्वानी की टीम रुद्रपुर पहुंची। इस दौरान पुलिस को साथ लेकर टीम अमेनिटी स्कूल स्वामी के घर गई और पूछताछ की। बाद में स्कूल स्वामी को हल्द्वानी स्थित कार्यालय बुलाकर टीम यहां से रवाना हो गई। पढ़िए खबर विस्तार से

नगीना कालोनी में 300 घरों पर रेलवे ने चस्पा किया अतिक्रमण हटाने का नोटिस, 15 दिन का दिया समय

लालकुआं: रेल प्रशासन द्वारा लालकुआं स्थित नगीना कालोनी से अतिक्रमण हटाने के लिए 300 घरों में नोटिस चस्पा कर दिए है। जिसमे 15 दिन के भीतर स्वयं अतिक्रमण नही हटाने पर जबरन अतिक्रमण हटाने के साथ ही अतिक्रमण हटाने में आने वाले खर्चे की वसूली कब्जा धारक से करने की चेतावनी दी गई है। पढ़िए खबर विस्तार से

प्रारंभिक शिक्षा निदेशक को हाईकोर्ट ने किया तलब तो जारी हुआ नियुक्ति पत्र

नैनीताल: हाई कोर्ट में पूर्व के आदेश का पालन नहीं करने पर प्रारंभिक शिक्षा निदेशक वंदना गर्ब्याल व्यक्तिगत रूप से पेश हुईं। उन्होंने बताया कि कोर्ट के आदेश का पूर्ण रूप से पालन कर दिया गया है। याचिकाकर्ता को उनके विकल्प के आधार पर जेडी कार्यालय नैनीताल में प्रशासनिक अधिकारी के पद पर नियुक्ति पत्र जारी कर दिया है। पढ़िए खबर विस्तार से

उत्तराखंड में बारिश बनी आफत, बागेश्वर जिले के कपकोट में मची तबाही तस्वीरों में देखें

बागेश्वर : उत्तराखंड में मानसून की दस्तक के साथ ही पर्वतीय जिलों में भस्खलन से संकट खड़ा हो गया है। बागेश्वर जिले के कपकोर्ट में भारी बारिश से निर्माणाधीन सड़कों ने सबसे अधिक तबाही मचाई है। पढ़िए खबर विस्तार से

शिखर मूल नारायण मंदिर जा रहे पतंनगर के युवक की आकाशीय बिजली गिरने से बागेश्‍वर में मौत

बागेश्वर: बागेश्वर जिले में स्थित शिखर मूल नारायण मंदिर जा रहा भक्त आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया। जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। उनकी टीम में शामिल अन्य चार श्रद्धालु घटना में बालबाल बच गए हैं। एसडीआरएफ की टीम ने शव को रेस्क्यू कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखा गया है। पढ़िए खबर विस्तार से

कार्बेट पार्क का बिजरानी जोन भी आज शाम से हो जाएगा बंद, 15 अक्‍टूबर से फ‍िर हो सकेगी सफारी

रामनगर: कार्बेट नेशनल पार्क के ढिकाला पर्यटन जोन के बाद अब बिजरानी जोन भी पर्यटकों के लिए आज शाम से बंद हो जाएगा। साढ़े तीन महीने बंद रहने के बाद बिजरानी जोन 15 अक्टूबर से पर्यटकों के लिए खुलेगा। पढ़िए खबर विस्तार से

ऑनलाइन बिजली बिल कैसे जमा करें? SMS पर कैसे पाएं ड‍िटेल? अधिक बिल आने पर कहां करें शिकायत? हल्द्वानी : उत्तराखंड के उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति करने का जिम्मा उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड यानी UPCL के पास है। UPCL के कंज्यूमर आनलाइन इलेक्ट्रीसिटी बिल कैसे भर सकते हैं? पढ़िए खबर विस्तार से


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.