Nainital News: तीन सौ एकड़ वनभूमि में एक हजार पेड़ काटकर बनाई 7km सड़क, हाईकोर्ट ने रामनगर DFO को किया तलब

Nainital ऊधमसिंह नगर के गुलजार पुर में 300 एकड़ वन भूमि में एक हजार से ज्यादा पेड़ो को काटकर कई किलोमीटर सड़क निर्माण किए जाने के विरुद्ध दायर जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए रामनगर डीएफओ को छह अप्रैल को व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में पेश होने को कहा है।