बीते साल आर्थिक संकट से जूझा नैनीताल जू, अन्य वर्षों की तुलना में 26 फीसदी ही हुई आय

बीते साल चिड़ियाघर को भी आर्थिक संकट झेलना पड़ा। यही कारण है कि 2019 की तुलना में बीते वर्ष चिड़ियाघर 26 फीसदी आय ही जुटा पाया। राज्य सरकार से आर्थिक सहायता तो मिली है लेकिन प्राणियों के रखरखाव की चिंता अभी भी चिड़ियाघर प्रबंधन को सता रही है