Move to Jagran APP

Kumaon Festival of Literature and Arts 2019 नैनीताल में जुटेंगे नामचीन साहित्कार, मनीषा कोइराला व सचिन पायलट भी करेंगे शिरकत

हिमालयन इकोज की ओर से चौथा कुमाऊं फेस्टिवल ऑफ लिटरेचर एंड आर्ट्स 19-20 अक्टूबर को नैनीताल के प्रसादा भवन में आयोजित किया जा रहा है।

By Skand ShuklaEdited By: Published: Wed, 16 Oct 2019 10:24 AM (IST)Updated: Wed, 16 Oct 2019 10:24 AM (IST)
Kumaon Festival of Literature and Arts 2019  नैनीताल में जुटेंगे नामचीन साहित्कार, मनीषा कोइराला व सचिन पायलट भी करेंगे शिरकत
Kumaon Festival of Literature and Arts 2019 नैनीताल में जुटेंगे नामचीन साहित्कार, मनीषा कोइराला व सचिन पायलट भी करेंगे शिरकत

नैनीताल, जेएनएन : हिमालयन इकोज की ओर से चौथा कुमाऊं फेस्टिवल ऑफ लिटरेचर एंड आर्ट्स 19-20 अक्टूबर को नैनीताल के प्रसादा भवन में आयोजित किया जा रहा है। इसमें प्रसिद्ध लेखिका नमिता गोखले, दीपा अग्रवाल, अंतरराष्‍ट्रीय मामलों के जानकार व विश्लेषक पुष्पेश पंत, अभिनेत्री मनीषा कोइराला, सेंसर बोर्ड सदस्य व लेखिका वाणी त्रिपाठी, राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद, पद्मश्री शेखर पाठक समेत करीब तीन सौ लेखक, साहित्यकार शामिल होंगे।

loksabha election banner

मंगलवार को प्रसादा भवन में प्रेस कांफ्रेंस में आयोजक जान्हवी प्रसाद ने कहा कि देश-विदेश व कुमाऊं के लेखक-साहित्यकारों को ग्लोबल प्लेटफार्म मुहैया कराने के लिए यह आयोजन किया जा रहा है। इसमें नादर्न आयरलैंड के लेखक जोनो कोनो, कैथी मेकेलक भी शिरकत करेंगे। नेपाल की लीजा चोगियाल भी आएंगी। लेखिका नमिता गोखले की किताब राग पहाड़ी जबकि पदमश्री प्रो.शेखर पाठक की चिपको आंदोलन पर आधारित किताब हरी भरी उम्मीद, स्टीफन ऑल्टर की जड़ी बूटी की महत्ता पर आधारित किताब व्हाइट हिमालया व न्यूरोसर्जन डॉ अजय सोदानी की दर्रा-दर्रा हिमालय का विमोचन होगा। उर्दू कवि सैफ महमूद के साथ ही राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट राजनीति और साहित्य पर बात रखेंगे। वह 20 अक्टूबर को आएंगे। आयोजन का प्रिंट मीडिया पार्टनर दैनिक जागरण है।

प्लास्टिक फ्री होगा आयोजन, गांधी टोपी मिलेगी

जान्हवी के अनुसार आयोजन में माउंटेन विलेज फाउंडेशन, यूथ फॉर गांधी फाउंडेशन की ओर से कार्यक्रम होंगे। स्कूली बच्चों को कचरे का उपयोग कर उसे उपयोगी चीज बनाने के टिप्स दिए जाएंगे। लोकल आर्ट व संस्कृति को बढ़ावा देेने के लिए स्टॉल लगाए जाएंगे। आयोजन पूरी तरह प्लास्टिक फ्री रहेगा और खानपान इत्यादि में कांच, लकड़ी से बनी वस्तुओं का उपयोग होगा। गांधी टोपी भी उपलब्ध रहेगी। कहा कि गांधी की 150वीं जयंती है, ऐसे में हर युवा के लिए गांधी को जानना जरूरी है। गांधी का ध्यान मात्र से ही समस्याओं का समाधान मुमकिन है। खाने पर भी सत्र होगा। आस्ट्रलिया की शामिल हो रहे ब्राउन रिजनल फूड तो कश्मीर निवासी व सेंट मैरी नैनीताल में पढ़ी मरियम रेशी मसालों का महत्व बताएंगी। लेखिका दीपा अग्रवाल द्वारा बच्चों की किताब जबकि आयोजक जान्हवी प्रसाद की युवा गांधी की कहानियां किताब पर चर्चा होगी। इस अवसर पर फेस्टिवल की समन्वयक अंकिता सिंघल, माउंटेन विलेज फाउंडेशन की कीवा सिंह, सुखमय मजूमदार आदि मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.