Move to Jagran APP

Uttarakhand Accident : बागेश्वर में पांच बंगाली पर्यटकों की मौत, 15 घायल, देखिए मृतक व घायलों की सूची

Uttarakhand Accident बागेश्वर में मुनस्यारी से कौसानी लौट रहे बंगाल के पर्यटकों के दो वाहन हादसे का शिकार हो गए हैं। इसमें पांच की मौत व 15 घायल हो गए हैं। दो की हालत गंभीर है। प्रशासन मामले में नजर बनाए हुए है।

By Prashant MishraEdited By: Published: Wed, 27 Oct 2021 03:27 PM (IST)Updated: Wed, 27 Oct 2021 10:18 PM (IST)
Uttarakhand Accident : बागेश्वर में पांच बंगाली पर्यटकों की मौत, 15 घायल, देखिए मृतक व घायलों की सूची
पं बंगाल के पर्यटक टेंपो ट्रैवलर से मुनस्यारी से कौसानी लौट रहे थे।

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : Uttarakhand Accident :  मुनस्यारी घूमकर कौसानी लौट रहे वाहन हादसे का शिकार हो गए। शामा के पास फरसाली के बेटोप नाले में पहला वाहन पटल गया, इसके बाद दूसरा वाहन उससे टकरा गया।  दुर्घटना में पांच बंगाली पर्यटकों की मौत हो गई है। दो पर्यटक गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती किए गए हैं, जबकि 15 पर्यटक घायल बताए जा रहे हैं। इनमें से सात घायलों का कपकोट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार चल रहा है। अन्य को मामूली चोटें बताई जा रही हैं।

loksabha election banner

कपकोट थाना क्षेत्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार शामा-तेजम मोटर मार्ग के बेटोप नाले के समीप टेंपो ट्रैवलर संख्या यूके 04 टीए, 1755 मुनस्यारी से शामा-तेजम मोटर मार्ग से कौसानी की ओर आ रहे थी। चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और वाहन सड़क पर पलट गया। उसके पीछे आ रही दूसरी पर्यटकों की ट्रैवल वाहन संख्या यूके 04 टीए 1376 आगे से चल रहे वाहन के अचानक सड़क पलटे वाहन से टकरा गई और नाले में जा गिरा। इसमें सवार पांच पर्यटकों की दर्दनाक मौत हो गई है और दो गंभीर हालत में हैं। थानाध्यक्ष कपकोट मदन लाल ने बताया कि दो गंभीर घायलों को जिला अस्पताल और सात का उपचार कपकोट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।

हादसे में मृतकों के नाम व पते

1-किशोर घटक (59) पुत्र पार्वती चंद्र निवासी सियासोला, रानीगंज, आसनखोल पश्चिमी बंगाल। 

2-सालोनी चक्रवर्ती (55)पत्नी जादूनाथ निवासी आसनसोल।

3-सुब्रतो भट्टाचार्य (61) पुत्र सुशील भट्टाचार्य निवासी दुर्गापुर स्टील प्लांट बर्धमान।

4-चंदनाखान (64) पत्नी दिपूखान निवासी टीडीआर कॉलेज कैंपस रानीगंज, आसनसोल।

5-रूना भट्टाचार्य (56) पत्नी सुब्रतो भट्टाचार्य निवासी दुर्गापुर स्टील प्लांट वर्धमान पश्चिम बंगाल।

दुर्घटना में घायलों की सूची

मनोज पुत्र दीवान सिंह निवासी कौसानी, जादूनाथ चक्रवर्ती पुत्र स्व. मलिक चक्रवती निवासी आसनसोल, मधुंचंद पत्नी जादूनाथ चक्रवर्ती, आसनसोल, जगनभौय पुत्र स्व. माधव निवासी रानीगंज, आसनसोल, चिनमय वनर्जी पुत्र स्व. विश्वनाथ निवासी आसनसोल, टिपूरवान ऊर्फ समोज पुत्र स्व. नदीन निवासी आसनसोल, दीपन मिता पुत्र स्व. पार्वती चंद्र निवासी रानीगंज, आसनसोल, चालक जितेंद्र कुमार पुत्र मोती राम निवासी आवलाकोट, कोटाबाग।

जिला आपदा अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि पांच पर्यटकों की मौत हो गई है। दो गंभीर घायल हैं। तीन पर्यटकों की हालत सामान्य है और प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। पांच घायलों का उपचार चल रहा है। डाक्टरों के अनुसार फिलहाल वह खतरे से बाहर हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.