भीमताल झील में डाले महाशीर के बीज
शीतजल अनुसंधान निदेशालय के तत्वावधान में सुनहरी महाशीर के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए भीमताल झील में महाशीर मछली के बीज डाले गए।

संस, भीमताल : शीतजल अनुसंधान निदेशालय के तत्वावधान में सुनहरी महाशीर के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए झील में महाशीर के बीज डाले गए।
कार्यक्रम के तहत गुरुवार को भीमताल, सातताल, नौकुचियाताल में विलुप्त प्राय: सुनहरी महाशीर के संरक्षण एवं संवर्धन पुनर्वास के लिए भीमताल हैचरी में उत्पादित तीस हजार बीजों को डाले गए। इस दौरान निदेशक डा. देबाजीत शर्मा, प्रधान वैज्ञानिक डा. एस चंद्रा, डा. एमएस अख्तर, डा. शिवा सी, नगर पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र चनौतिया, जिला पंचायत सदस्य अनिल चनौतिया, सुमन सूर्या आदि उपस्थित थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।