Move to Jagran APP

लाइन नंबर आठ में बवाल, छावनी बना इलाका

बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत लाइन नंबर आठ में मंगलवार रात जमकर बवाल हुआ। निवर्तमान और पूर्व पार्षद के गुट आपस में भिड़ गए।

By Edited By: Published: Tue, 22 May 2018 11:06 PM (IST)Updated: Wed, 23 May 2018 04:58 PM (IST)
लाइन नंबर आठ में बवाल, छावनी बना इलाका
लाइन नंबर आठ में बवाल, छावनी बना इलाका
जागरण संवाददाता, हल्द्वानी: बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत लाइन नंबर आठ में मंगलवार रात जमकर बवाल हुआ। निवर्तमान और पूर्व पार्षद के गुट आपस में भिड़ गए। जिसके बाद पार्षद की मिठाई की दुकान और पूर्व पार्षद के कार्यालय में तोड़फोड़ की गई। मारपीट में पार्षद के पिता समेत दो लोग घायल हुए हैं। वहीं, एहतियातन इलाके में भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। लाइन नंबर आठ में निवर्तमान पार्षद गुफरान की मिठाई की दुकान है। जिसमें उसके पिता हाजी मुस्तकीम बैठते हैं। शाम के समय दुकान के आगे खड़े ऑटो को हटाने को लेकर कर्मचारियों का चालक से विवाद हो गया। गुफरान का आरोप है कि बाद में पूर्व पार्षद एडवोकेट अब्दुल शमी पक्ष के 10-15 लोग जबरन दुकान में घुस आए और तोड़फोड़ शुरू कर दी। मारपीट में मुस्तकीम और दुकान के एक कर्मचारी को भी चोट आई। जिसके बाद घबराहट के चलते मुस्तकीम को दिल का दौरा पड़ने पर उन्हें एसटीएच में भर्ती कराया गया। गुफरान का आरोप है कि पिछले निकाय चुनाव में उसने शमी को हराया था। उसके बाद से वह राजनीतिक रंजिश पाले हुए है। उन्हें डराने के लिए बकायदा बदमाश बुलाए गए हैं। वहीं, एडवोकेट अब्दुल शमी का कहना है कि वह पांच बार लगातार क्षेत्र के पार्षद रहे हैं। मंगलवार रात वो बेटे नवाज समी और भतीजे मोहम्मद सलमान के साथ कार्यालय में बैठे थे। ऑटो चालक के रिश्तेदार शाहवेज, इरशाद, शमसाद, असलम, इंतजार, अनस समेत अन्य लोग तहरीर लिखवाने आए थे। आरोप है कि इस बीच गुफरान पक्ष के लोग कार्यालय में आ धमके और पथराव-मारपीट शुरू कर दी। जिससे वहां भगदड़ की स्थिति बन गई। वहीं सूचना पर बनभूलपुरा थाना प्रभारी दिनेश नाथ महंत और कोतवाली फोर्स मौके पर पहुंच गई। मिठाई की दुकान और कार्यालय के अलावा लाइन नंबर आठ में भी पुलिस तैनात की गई है। वहीं पुलिस का कहना है कि मामले में किसी पक्ष की ओर से फिलहाल तहरीर नहीं आई है। ============= राजनीतिक प्रतिद्धंद्विता विवाद की जड़ घनी आबादी वाले बनभूलपुरा थाना क्षेत्र में निकाय चुनाव की आहट सबसे पहले शुरू हो गई थी। पुलिस इस पूरे मामले को राजनैतिक प्रतिद्धंदता से जोड़कर देख रही है। दोबारा बवाल की आशंका से पुलिस दोनों पक्षों पर नजर रखे हुई है।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.