Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्ज में डूबे ज्वैलर्स ने पत्नी, बच्चे की हत्या के बाद खुद को भी गोली से उड़ाया nainital news

    By Skand ShuklaEdited By:
    Updated: Thu, 06 Feb 2020 08:43 PM (IST)

    रुद्रपुर में ज्‍वैलर्स ने पत्‍नी व बच्‍चे की हत्‍या करने के बाद खुद को भी गोली मार ली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला कर्ज में डूबने का सुनने में आ रहा है।

    कर्ज में डूबे ज्वैलर्स ने पत्नी, बच्चे की हत्या के बाद खुद को भी गोली से उड़ाया nainital news

    रुद्रपुर (ऊधमसिंह नगर) जेएनएन : कर्ज में डूबे ज्वेलर ने पत्नी और तीन माह के पुत्र की पिस्टल से गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने खुद को भी गोली मार आत्महत्या कर ली। सूचना पर मौके पर पहुंची रुद्रपुर और उप्र की बिलासपुर पुलिस ने घटना की जानकारी ली। उप्र पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त पिस्टल को जब्त कर लिया है। वहीं, घटना की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मचा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मूल रूप से महतोष, शीशगढ़ जिला बरेली (उप्र) निवासी 30 वर्षीय प्रदीप रस्तोगी पुत्र नंद किशोर अपनी पत्नी 25 वर्षीय प्रीति और तीन माह के पुत्र सचिन तथा दो छोटे भाई राजीव और शुभम के साथ सुभाष नगर, डिबडिबा, थाना बिलासपुर, जिला रामपुर में रहता था। प्रदीप की रुद्रपुर पहाडग़ंज में प्रदीप ज्वेलर्स नाम से दुकान है। बताया जा रहा है कि कर्ज के बोझ के चलते वह लंबे समय से मानसिक तनाव में था। गुरुवार सुबह पत्नी और पुत्र के साथ प्रदीप घर में ही था, जबकि राजीव और शुभम दुकान में चले गए थे। दोपहर करीब 12 बजे प्रदीप ने अपने भाइयों को फोन से सब कुछ खत्म कर देने की जानकारी दी। यह सुन जब तक शुभम व राजीव घर पहुंचे, तब तक प्रदीप ने भी खुद को गोली मार आत्महत्या कर ली। घर में तीन लाश देख शुभम और राजीव के होश उड़ गए। शोर-शराबा होने पर एकत्रित आसपास के लोगों की सूचना पर एसपी रामपुर संतोष कुमार, सीओ स्वार ब्रह्मपाल, सीओ कैमरी अशोक पांडेय, कोतवाल बिलासपुर माधो ङ्क्षसह बिष्ट के साथ ही रुद्रपुर कोतवाली के एसएसआइ भुवन चंद्र जोशी, एसआइ केजी मठपाल वहां पहुंचे और घटना की जानकारी ली। साथ ही घटनास्थल पर मिले देसी पिस्टल और मैंगनीज को पुलिस ने कब्जे में ले लिया।

    इस दौरान मृतक के भाई राजीव रस्तोगी ने बताया कि कर्ज के कारण प्रदीप लंबे समय से मानसिक रूप से परेशान था। बाद में पुलिस ने तीनों शव पोस्टमार्टम हाउस, जिला रामपुर भेज दिए। कोतवाल बिलासपुर माधो सिंह बिष्ट ने बताया कि कर्ज के बोझ के चलते मृतक प्रदीप तनाव में था। पत्नी और पुत्र की गोली मारकर हत्या करने के बाद उसने कनपटी में गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

    यह भी पढ़ें : मुख्य शिक्षाधिकारी अल्मोड़ा रिश्वत लेते पकड़े गए, सरकारी आवास से दो लाख रुपये जब्त