Move to Jagran APP

आसपास सफाई रखना हम सबकी जिम्मेदारी

केंद्र सरकार के आह्वान पर देशभर में शुरू हुए स्वच्छता अभियान की लोग जमकर सराहना करन रहे हैं।

By Edited By: Published: Mon, 17 Sep 2018 10:24 PM (IST)Updated: Tue, 18 Sep 2018 08:59 AM (IST)
आसपास सफाई रखना हम सबकी जिम्मेदारी
आसपास सफाई रखना हम सबकी जिम्मेदारी
जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : केंद्र सरकार के आह्वान पर देशभर में शुरू हुए स्वच्छता अभियान का खासा असर दिखाई दे रहा है। दैनिक जागरण के विशेष अभियान 'स्वच्छता ही सेवा' के तीसरे दिन बड़ी संख्या में लोगों ने सहभागिता की। शहर के मंगलपड़ाव स्थित कृष्णा मैरिज गार्डन में हुए समारोह में 15 स्वच्छता सिपाही सम्मानित किए गए। ये सिपाही अपने कार्य को ईमानदारी से करते तो हैं ही, आमजन को स्वच्छता के लिए प्रेरित भी करते हैं। दो अक्टूबर तक चलने वाले इस महाअभियान के तहत सोमवार को दैनिक जागरण की ओर से मंगलपड़ाव में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि भाजपा नेता हरिमोहन अरोरा, निवर्तमान पार्षद महेंद्र नागर, मंगलपड़ाव प्राचीन शिव मंदिर कमेटी अध्यक्ष धर्मेद्र गुप्ता, मंत्री हिमांशु मिश्रा, अशोक सिंधी, उपाध्यक्ष हर्षवर्धन पांडे आदि ने स्वच्छता सिपाहियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। सभी को दैनिक जागरण दैनिक जागरण की ओर से प्रशस्तिपत्र भी दिए गए। हरिमोहन अरोरा ने कहा देश तभी स्वच्छ होगा जब सभी की भागीदारी होगी। उन्होंने कहा शहर को स्वच्छ रखने का जिम्मा केवल नगर निगम पर नहीं छोड़ा जा सकता। अगर हम लोग कूड़ा कर करेंगे तो यह भी स्वच्छता में योगदान होगा। इस दौरान शम्मी कपूर, सोनी सोरी, अशोक चंद, सोनू बिनवाल आदि मौजूद रहे। ::::::::::: इन्हें मिला सम्मान राजेंद्र, भारत प्रताप, गुड्डू, संजय, प्रेम प्रकाश, बीर सिंह, अमर दीप, माधवी, मैना, रानी, सुमन, निशा, मोनिका, बवीता, उषा सम्मानित हुए। ::::::::::: स्वच्छता सभी का कर्तव्य है। हमें अपने आस-पास सफाई रखनी चाहिए। सभी लोग योगदान दें तो देश को स्वच्छ होने में समय नहीं लगेगा। दैनिक जागरण पहल निश्चित रंग लाएगी। - महेंद्र नागर, निवर्तमान पार्षद ::::::::::: दैनिक जागरण की पहल सराहनीय है। सफाई के लिए हमें खुद सजग होना होगा। सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा कतई न फैलाएं। समाज में हर व्यक्ति तक यह संदेश जाना चाहिए। - हर्षवर्धन पांडे, उपाध्यक्ष प्राचीन शिव मंदिर कमेटी ::::::::::: आज के बच्चे सफाई को लेकर काफी सजग हैं। बड़ों को भी सजगता दिखानी होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल का असर दिखने लगा है। आगे और अच्छे परिणाम आएंगे। - हरिमोहन अरोरा, भाजपा नेता ::::::::::: सफाई के प्रति राष्ट्रपिता महात्मा गांधी काफी चिंतित रहते थे। देश को स्वच्छ रखने में हम सफल होते हैं तो यही राष्ट्रपिता को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। जागरण की पहल सराहनीय है। - हिमांशु मिश्रा, मंत्री प्राचीन शिव मंदिर कमेटी ::::::::::: दैनिक जागरण के महाअभियान की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। पहली बार स्वच्छता के असल सिपाहियों को सम्मानित किया गया है। इससे कर्मचारियों का उत्साह बढ़ेगा। - धर्मेद्र गुप्ता, अध्यक्ष प्राचीन शिव मंदिर कमेटी ::::::::::: सफाई देश की जरूरत बन गई है। पर्यावरण साफ-स्वच्छ रहेगा तो हम स्वच्छ रहेंगे। स्वच्छता अभियान में प्रत्येक शहरवासी को सहयोग देना होगा। तभी यह मुहिम सफल होगी। - अशोक सिंधी, वरिष्ठ नागरिक ::::::::::: स्वच्छता अभियान के बाद बदलाव दिखने लगा है। मगर अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है। जिस दिश सभी लोग अपनी जिम्मेदारी समझने लगेंगे, देश स्वच्छ हो जाएगा। - शम्मी कपूर, स्थानीय निवासी ::::::::::: सफाई में सभी का योगदान जरूरी है। जब सभी लोग इस दिशा में काम करेंगे तभी देश स्वच्छ होगा। स्वच्छता ही सेवा अभियान में दैनिक जागरण का योगदान रंग लाएगा। - सीमा मौर्य, सदस्य जागरण संगिनी क्लब :::::::::: संगिनी बहनों ने चलाई स्वच्छता की झाडू 'स्वच्छता ही सेवा' महाअभियान के तहत दैनिक जागरण संगिनी क्लब की सदस्यों ने सामूहिक सफाई अभियान चलाया। कुसुमखेड़ा में चले सफाई अभियान में क्लब की बहनों ने 'मेरा भारत स्वच्छ' का संदेश देने के उद्देश्य से झाडू चलाई। इस दौरान बहनों ने कहा देश को गंदगी मुक्त करने के लिए हम सभी वचनबद्ध हैं। सभी ने आसपास के लोगों से घर-मोहल्ले की सफाई रखने, कूड़ा खुले में न फैलाने, पॉलीथिन का प्रयोग न करने के लिए जागरूक किया। अभियान में माया उप्रेती, दीपा पाठक, गंगा चौनाल, लीला जोशी, दीपा जोशी, प्रतिभा पांडे, गंगा जोशी, बीना तिवारी, कमला बिष्ट आदि संगिनी बहनें शामिल रहीं। :::::::::::: मेजर चंद्रशेखर मिश्रा पार्क में चलाया अभियान मॉर्निग वॉकर वेलफेयर क्लब और एक समाज श्रेष्ठ समाज संगठन के सदस्यों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सफाई अभियान चलाया। नैनीताल रोड से लगे शहीद मेजर चंद्रशेखर मिश्रा पार्क की सफाई की। मूर्ति को चमकाया गया। पार्क से कूड़ा, प्लास्टिक एकत्र कर नष्ट किया। मॉर्निग वॉकर क्लब अध्यक्ष हरीश पांडे ने कहा सफाई अभियान में सभी को योगदान देना होगा। इस दौरान एक समाज श्रेष्ठ समाज के अध्यक्ष हेमंत साहू, सुभाष गुप्ता, डॉ. विनय खुल्लर, बीसी छिमवाल, बसंत जोशी, डॉ. एनके मेहता, कुलवंत नागपाल, राजेश गुप्ता, उमेश सैनी, विशाल शर्मा, संजीव उपाध्याय, दीप कपिल, बलजीत सिंह आदि मौजूद रहे।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.