Move to Jagran APP

ITI gang active in Haldwani: हल्द्वानी में बेखौफ आइटीआइ गैंग ने युवक को घोंपा चाकू, चार नामजद समेत 30 पर मुकदमा

ITI gang active in Haldwani हल्द्वानी निवासी शेखर दिवाकर ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि वह मुखानी के पास दुकान के सामने खड़ा था। इसी बीच युवकों के ग्रुप ने उससे अभद्रता शुरू कर दी। विराेध करने पर मारपीट कर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर घायल कर दिया।

By Prashant MishraEdited By: Published: Thu, 28 Jul 2022 11:01 PM (IST)Updated: Thu, 28 Jul 2022 11:01 PM (IST)
ITI gang active in Haldwani: हल्द्वानी में बेखौफ आइटीआइ गैंग ने युवक को घोंपा चाकू, चार नामजद समेत 30 पर मुकदमा
ITI gang active in Haldwani: पुलिस ने आरोपितों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी: ITI gang active in Haldwani: शीशमहल में बवाल कराने वाला आइटीआइ गैंग शहर में फिर सक्रिय हो गया है। गैंग में शामिल बेखौफ अराजकतत्वों ने मुखानी में युवक को पहले लाठी-डंडों से पीटा।

loksabha election banner

इसके बाद शरीर में कई जगह चाकू घोंपकर लहुलूहान कर दिया। पुलिस ने आरोपितों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

यह है वारदात

आदर्श नगर मुखानी निवासी शेखर दिवाकर ने पुलिस को बताया कि वह बुधवार की रात आठ बजे अंसारी इलेक्ट्रानिक मुखानी के पास खड़ा था। इस बीच आइटीआइ गैंग के कई सदस्य वहां पहुंचे और बेवजह अभद्रता करने लगे।

विरोध करने पर उसके साथ 25 से 30 लकड़ों ने एकराय होकर मारपीट की। लाठी-डंडों के बाद युवकों ने चाकू से हमला कर दिया। उसके शरीर में कई जगह पर चोट आई। उसका इलाज एसटीएच में चल रहा है। 

इन पर दर्ज हुआ केस

मुखानी थाना प्रभारी रमेश सिंह बोरा ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपित रोहित अधिकारी, पंकज चौहान, विशाल उर्फ बिल्ला, राहुल बिष्ट समेत 30 अज्ञात युवकों पर बलवा, बलपूर्वक हमला, जानलेवा हमले, गालीगलौच की धाराओं में केस दर्ज किया है।

पहले भी हमला कर चुका गैंग

आइटीआइ गैंग पहले भी कई लोगों से मारपीट व जानलेवा हमला कर चुका है। गैंग बनाकर ये युवक किसी भी युवक पर टूट पड़ते हैं। रामपुर रोड में हर दिन रात को इनकी अराजकता देखने को मिलती है। कुछ युवतियां भी गैंग में शामिल हैं।

------------

क्रेन की टक्कर से बुजुर्ग घायल

हल्द्वानी। सिंधी चौक पर क्रेन की टक्कर से आकर बुजुर्ग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार रामपुर रोड निवासी अमीनुर्रहमान उर्फ मुन्ना भाई गुरुवार को बाजार में फल खरीदने आए थे। लौटते समय सामने से आ रही क्रेन ने उन्हें टक्कर मार दी।

सरकारी अस्पताल के बाद उन्हें निजी अस्पताल में रेफर किया गया है। मंगलपड़ाव चौकी प्रभारी कश्मीर सिंह ने बताया कि क्रेन चालक को हिरासत में ले लिया है।

यह भी पढ़ें :

हल्द्वानी बवाल के पीछे आइटीआइ गैंग, खाना खाकर पैसे न देना और पूरे शहर में मारपीट करना है इनका शगल

हल्द्वानी में आईटीआई गैंग की दहशत, 25-30 बाइकों से आधी रात को निकलतेे हैंं गिरोह के सदस्‍य


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.