Move to Jagran APP

उत्तराखण्ड चुनाव 2022 : निर्दलियों ने बिगाड़ा खेल, पांच सीटों पर जीत हार का अंतर एक हजार मतों से कम

उत्तराखण्ड चुनाव 2022 चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ आचार संहिता लगते ही सूबे में सियासी संग्राम तेज हो गया है। दलों के साथ ही दावेदारों की धड़कने बढ़ गई हैं। भाजपा-कांग्रेस की सूची जारी होने के बाद बगावत कर निर्दल भी मैदान में ताल ठोंकने वाले आएंगे।

By Skand ShuklaEdited By: Published: Sun, 09 Jan 2022 06:28 PM (IST)Updated: Sun, 09 Jan 2022 06:28 PM (IST)
उत्तराखण्ड चुनाव 2022 : निर्दलियों ने बिगाड़ा खेल, पांच सीटों पर जीत हार का अंतर एक हजार मतों से कम
उत्तराखण्ड चुनाव 2022 : निर्दलियों ने बिगाड़ा खेल, पांच सीटों पर जीत हार का अंतर एक हजार मतों से कम

नैनीताल, स्कंद शुक्ल : उत्तराखण्ड चुनाव 2022 : चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ आचार संहिता लगते ही सूबे में सियासी संग्राम तेज हो गया है। दलों के साथ ही दावेदारों की धड़कने बढ़ गई हैं। भाजपा-कांग्रेस की सूची जारी होने के बाद बगावत कर निर्दल भी मैदान में ताल ठोंकने वाले आएंगे। जो महारथियों का भी सियासी समीकरण बना बिगाड़ सकते हैं। बीते चुनाव में जहां दो सीटों पर निर्दलियों ने बाजी मारी थी, वहीं सात सीटों पर कड़ी टक्‍कर देते हुए दूसरा स्‍थान हासिल किया था। आठ सीटों पर 15 से 28 फीसद के बीच वोट हासिल कर निर्दलीय प्रत्‍याशियों ने कइयों को न सिर्फ जीत के सुख से वंचित कर दिया था, बल्कि मजबूत उपस्थिति भी दर्ज कराई।

loksabha election banner

2017 के विधानसभा चुनाव पर नजर दौड़ाएं तो राज्य की 70 विधानसभा सीटों में से 19 सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशियों की धमक ने हार-जीत के समीकरणों को गड़बड़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। पांच सीटों पर जीत का अंतर महज एक हजार मतों तक सिमटकर रह गया था। जबकि छह सीटों पर दो हजार मतों के अंदर ही जीत का दायरा सिमट कर रह गया था। कुछ ऐसा ही हाल 2012 के विधानसभा चुनाव के दौरान भी नजर आया। तब निर्दलियों ने 19 सीटों पर सियासी समीकरण बनाया-बिगाड़ा था। पांच सीटों पर जीत का अंतर सौ से 500 मतों के बीच था। जबकि, इतनी ही सीटों पर 500 से 1000 वोट के बीच।

2017 में इन सीटों पर जीत हार का अंतर एक हजार से कम

गंगोलीहाट

भारतीय जनता पार्टी की मीना गंगोला ने इंडियन नेशनल कांग्रेस के नारायण राम आर्य को 805 मतों से हराया था।

सोमेश्वर

भारतीय जनता पार्टी की रेखा आर्य ने इंडियन नेशनल कांग्रेस के राजेन्द्र बाराकोटी को 710 मतों से हराया था।

जागेश्वर

इंडियन नेशनल कांग्रेस के गोविंद सिंह गुंजवाल ने भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी सुभाष पांडे को 399 मतों से हराया था।

लोहाघाट

भारतीय जनता पार्टी के पूरन सिंह फत्र्याल ने इंडियन नेशनल कांग्रेस के खुशाल सिंह को 834 मतों से हराया था।केदारनाथ

कांग्रेस उम्‍मीदवार मनोज रावत ने निर्दलीय उम्‍मीदवार कुलदीप सिंह रावत को 869 मतों से हराया था।

2017 में इन सीटों पर जीत हार का अंतर दो हजार से कम

लक्‍सर

भाजपा उम्‍मीदवार संजय गुप्‍ता ने कांग्रेस के उम्‍मीदवार हाजी तसलीम अहमद को 1604 मतों से हराया।

पिरान कलियर

कांग्रेस उम्‍मीदवार फुरकान अहमद ने भाजपा के उम्‍मीदवार जय भगवान को 1349 मतों से हराया।

चकराता (एसटी)

कांग्रेस उम्‍मीदवार प्रीतम सिंह ने भाजपा उम्‍मीदवार मधु चौहान को 1543 मतों से हराया।

धनोल्टी

निर्दलीय उम्‍मीदवार प्रीतम सिंह पंवार ने भाजपा उम्‍मीदवार नारायण सिंह राणा को 1615 मतों से हराया।

प्रतापनगर

भाजपा उम्‍मीदवार विजय सिंह पंवार (गुड्डू भाई) ने कांग्रेस के उम्‍मीदवार विक्रम सिंह नेगी को 1939 मतों से हराया।

पुरोला (अजा)

कांग्रेस उम्‍मीदवार राजकुमार ने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के उम्‍मीदवार मालचंद को 1013 मतों से हराया।

इन सीटों पर निर्दलियों का प्रदर्शन रहा शानदार

केदारनाथ

निर्दल प्रत्याशी कुलदीप सिंह रावत 13037 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे।

घनश्याली

निर्दल प्रत्याशी धनीलाल साह 10450 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे।

देवप्रयाग

निर्दल प्रत्याशी दिवाकर भट्ट 10325 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे।

नरेन्द्रनगर

निर्दल प्रत्याशी ओम गोपाल रावत 19132 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे।

टिहरी

निर्दल प्रत्याशी दिनेश धनाई 14056 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे।

यमकेश्वर

निर्दल प्रत्याशी रेनू बिष्ट 10689 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहीं।

डीडीहाट

निर्दल प्रत्याशी किसन भंडारी 17811 दूसरे स्थान पर रहे।

यहां निर्दिलयों ने मारी बाजी

धनोल्टी

निर्दल प्रत्याशी प्रीमत सिंह पंवार ने भाजपा के नारायण सिंह राणा को 17811 वोट हासिल कर पराजित किया।

भीमताल

निर्दल प्रत्याशी राम सिंह कैड़ा ने 18878 वोट हासिल कर भाजपा के गोविंद सिंह बिष्ट को हराया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.