Move to Jagran APP

हल्द्वानी में सीपीयू का दायरा सीमित, अतिक्रमण असीमित

सीपीयू और यातायात पुलिस ने अपना दायरा सीमित कर दिया है। सीपीयू केवल शहर तक सीमित हो गई है तो अतिक्रमण का जाल शहर के कोने-कोने में फैला हुआ है।

By Edited By: Published: Thu, 02 Aug 2018 09:55 PM (IST)Updated: Fri, 03 Aug 2018 09:14 AM (IST)
हल्द्वानी में सीपीयू का दायरा सीमित, अतिक्रमण असीमित
हल्द्वानी में सीपीयू का दायरा सीमित, अतिक्रमण असीमित
जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : सीपीयू और यातायात पुलिस ने अपना दायरा सीमित कर दिया है। केवल शहर के मुख्य मार्गो पर ही हेलमेट चेकिंग पर दोनों का फोकस है। जगह-जगह नो पार्किंग जाने में खड़े वाहन और अतिक्रमण पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। ऐसे में राहगीरों को जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है। दोपहिया वाहन चालक के बाद एक अगस्त से पीछे बैठे व्यक्ति के लिए भी हेलमेट अनिवार्य कर दिया गया है। सीपीयू, यातायात सेल व पुलिस की टीमें दिनभर जगह-जगह चेकिंग कर केवल हेलमेट नहीं पहनने वालों पर कार्रवाई कर रही है। दो दिन के भीतर सैकड़ों लोगों पर कार्रवाई की जा चुकी है। एसएसपी ने दोपहिया सवार दोनों लोगों को हेलमेट अनिवार्य किया तो कार्रवाई करने वाली टीम ने अन्य सभी कामों की ओर पीठ फेर दी है। एसटीएच से मुखानी चौराहे पर सड़क पर अवैध पार्किंग एसटीएच से क्रियाशाला होकर मुखानी चौराहे तक की सड़क को लोगों ने अवैध पार्किंग बना दिया है। इस मार्ग पर पड़ने वाले हॉस्पिटलों में आने वाले मरीज व तीमारदारों के वाहन बेतरतीब तरीके से सड़क पर खड़े रहते हैं। इससे सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर तीन बजे तक जाम की स्थिति बनी रहती है। वहीं रही-सही कसर दुकानदारों ने पूरी कर दी है। कारोबारियों ने इस मार्ग का फुटपाथ घेरकर उसमें भी अपना सामान सजा दिया है। दिनभर में कई बार सीपीयू इन मार्गो से गुजरती है, लेकिन कार्रवाई के बजाय उनकी नजरें बिना हेलमेट बाइक सवारों को ढूंढती रहती हैं। वर्कशाप लाइन में अतिक्रमणकारियों का फिर कब्जा वर्कशाप लाइन में फिर से कारोबारियों ने सड़क पर कारोबार फैला दिया है। फुटपाथ से लेकर सड़क घेरकर ठेले खड़े हो गए हैं। वाहनों की मरम्मत का काम भी सड़क पर ही किया जा रहा है। तिकोनिया से लेकर रोडवेज स्टेशन तक पूरी सड़क पर अतिक्रमणकारी कब्जा कर चुके हैं। कुछ दिन पहले पुलिस ने तीन-चार दिन तक अभियान चलाकर कुछ अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई की। कागजी औपचारिकता पूरी करने के बाद ये अभियान ठंडे बस्ते में चला गया और कारोबारी सड़क पर उतर आए। आखिर बनभूलपुरा में कार्रवाई से क्यों परहेज? दोपहिया वाहन चालक हो या पीछे बैठा व्यक्ति। शहर में एक इलाका ऐसा भी है जहां एसएसपी के आदेश नहीं चलता है। ये क्षेत्र बनभूलपुरा से लेकर इंदिरानगर तक का है। शहर भर में जहां दोनों दोपहिया वाहन सवारों के लिए हेलमेट अनिवार्य कर दिया गया है, वहीं बनभूलपुरा क्षेत्र में चालक तक नियम के हिसाब से चलते नहीं दिखता। यही नहीं क्षेत्र में दिनभर नाबालिग बाइक, ऑटो आदि वाहन लेकर फर्राटा भरते रहते हैं। सीपीयू उस इलाके में जाती नहीं और थाना पुलिस केवल मूकदर्शक की भूमिका में रहती है। नहर कव¨रग रोड पर स्टंटमैन से दहशत दोनहरिया से लेकर कलावती कालोनी में शाम होते ही बाइक सवार स्टंट दिखाते हैं। अनियंत्रित गति से बाइक दौड़ाकर ये टीन एजर्स दहशत फैला रहे हैं। यहां शाम को घूमने व खरीदारी के लिए निकलने वाले लोगों को हर समय दुर्घटना का खतरा बना रहता है। अमरावती कालोनी में रहने वाले चंदन सिंह ने बताया कि कुछ समय पहले तक जगदंबा नगर में पानी की टंकी के पास सीपीयू खड़ी रहती थी। उस दौरान स्टंट दिखाने वाले चालकों में कमी आई। सीपीयू के हटते ही फिर से चालक स्टंट दिखाने लगे हैं। इनमें अधिकांश स्कूल-कालेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं हैं। चालान के साथ सराहा भी चालान काटने के साथ डबल हेलमेट पहने दोपहिया वाहन चालकों को सीपीयू टीम द्वारा सराहा भी गया। बकायदा उन्हें रोककर टीम ने हाथ मिलाकर नियमों का पालन करने की वजह से थैंक्यू भी कहा। सड़क किनारे हेलमेट बेचने वालों की चांदी सड़क पर उतरे कई दुपाहिया वाहनों ने सोचा था कि चुपके निकल जाएंगे, लेकिन सामने सीपीयू को देखते ही उन्होंने दायें-बायें बाइक रोक दी। उसके बाद सड़क किनारे लगे ठेलों से कामचलाऊ हेलमेट खरीदा।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.